Breaking
18 Oct 2024, Fri

सबसे कम उम्र में फाइटर जेट उड़ाएंगी आयशा अज़ीज़!

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर

सिर्फ 21 साल की उम्र में कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल करने वाली आयशा अज़ीज़ फाइटर जेट मिग- 29 उड़ाने की तैयारी में हैं। आयशा इसके लिए रूस की एक एजेंसी के संपर्क में हैं। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो आयशा फाइटर जेट उड़ाने वाली देश की पहली और यंगेस्ट लेडी पायलट का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगी।

मालूम हो कि जम्मू कश्मीर की रहने वाली आयशा अज़ीज़ को हाईस्कूल में ही स्टूडेंट पायलट लाइसेंस मिल गया था। उस वक्त वह 16 साल की थीं। आयशा ने कहा कि मेरा टारगेट फाइटर जेट उड़ाकर हवा से बातें करने का है। मिग- 29 उड़ाने के लिए एक रूस की एजेंसी से बात हो रही है। अगर ये फाइनल हुई तो रूस के सोकुल एयरबेस से जल्द ही उड़ान भरूंगी।

आयशा अज़ीज़ जम्मू-कश्मीर के बारामूला ज़िले की रहने वाली हैं। उन्हें बचपन से ही पायलट बनने का शौक था। 2012 में ट्रेनिंग के लिए मुंबई आकर एक फ्लाइंग क्लब ज्वाइन कर लिया। फिलहाल, आयशा सिंगल इंजन वाला Cessna-152 और Cessna-172 प्लेन उड़ाती हैं। वह अब तक कई वीआईपी को मंजिल तक पहुंचा चुकी हैं। अपनी मेहनत और लगन के चलते ही वो आज देश की लाखों लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं। मैगजीन के लिए फोटोशूट के अलावा कुछ टीवी एड में भी नजर आ चुकी हैं।

आयशा को NASA विजिट का मौका मिला। वह भारत से सिलेक्ट हुए 3 लोगों में शामिल थीं। अमेरिका में आयशा की मुलाकात एविएटर जॉन मैकब्राइड से हुई। उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा था, जब वह अपनी रोल मॉडल सुनीता विलियम्स से मिली थीं। इसके बाद 2013 में जब सुनीता भारत आईं तो वह उनसे मिलीं और अपने अनुभव साझा किए थे। आयशा अपनी सक्सेस का श्रेय फैमिली को देती हैं। कहती हैं कि पापा ने मुझे एक बार कहने पर फ्लाइंग स्कूल भेजा था। दूसरी ओर, बेटी की इस कामयाबी पर पिता को फक्र है।

भारत की पहली मुस्लिम महिला पायलट बनी साराह हमीद