Breaking
15 Mar 2025, Sat

करणी सेना के आतंकियों का पुलिस को गाली देते हुए वीडियो

KARNI SENA ABUSE POLICE IN VARANASI 1 250118

वाराणसी, यूपी

करणी सेना के आतंकियों ने वाराणसी में सिनेमा हाल बंद कराने के लोकर खूब उपद्रव किया। आतंकियों ने न सिर्फ सिनेमा हाल मालिक को खुलेआम गाली दी बल्कि उससे बाद में निपटने की धमकी दी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बंल मौजूद था। करणी सेना ने पुलिस को भी धमकाया और गाली-गलौज की।

वीडियों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह खुलेआम गुंडई की जा रही है।