Breaking
22 Dec 2024, Sun

कर्नाटक में जेडीएस कांग्रेस सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले 17 बागी विधायकों को आप शायद भूले नहीं होंगे। जिनके इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई थी और बाद में इनमें से 14 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया था। लेकिन इनमें से एक विधायक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इन बागी विधायकों में से एक विधायक ने देश की सबसे महंगी गाड़ी खरीदी है।

ऑनरोड कीमत 11 करोड़ रुपये
कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने कर्नाटक के होसकोट से विधायक एमटीबी नागराज को बाकी विधायकों के साथ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के चलते अयोग्य करार दिया था। वहीं अब नागराज ने हाल ही में 11 करोड़ रुपये की कीमत वाली रोल्स रॉयस फैंटम VIII लग्जरी कार खरीदी है। ये भारत की सबसे महंगी कारों में शामिल है। हालांकि इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.5 करोड़ रुपये, लेकिन ऑनरोड इसकी कीमत 11 करोड़ रुपये के आसपास होगी।

जनार्दन रेड्डी के पास भी है यह कार
रोल्स रॉयस कंपनी में फैंटम VIII में कई कस्टमाइजेशन ऑफर करती है, जिसके बाद कार की कीमत और बढ़ सकती है। हालांकि ये पता नहीं चला है कि क्या नागराज ने इस कार में कोई कस्टमाइजेशन कराने के लिए कहा है या नहीं। फिल्मी सेलिब्रिटीज या बिजनेसमैन के अलावा देश के बहुत नेताओं के पास पास इतनी मंहगी कार है। कर्नाटक में खनन के लिए चर्चित जनार्दन रेड्डी के पास भी रोल्स रॉयस फैंटम है।

1,000 करोड़ से ज्यादा संपत्ति घोषित
हालांकि नागराज के इतनी महंगी कार खरीदने से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ है। इसकी वजह है कि वे देश की सबसे अमीर विधायकों में शामिल हैं। पिछले साल चुनावों से पहले उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ से ज्यादा घोषित की थी। वहीं उनकी इस नई कार के बारे में तब पता चला जब कांग्रेस के एक नेता निवेदिता अल्वा ने उनकी कार के साथ फोटो ट्वीट की। इससे पहले जब एमटीवी नागराज ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था, तब पार्टी ने उन्हें मनाने की काफी कोशिशें की थीं।

इस कार का बचपन से देखा था सपना
रिपोर्ट्स के मुताबिक नागराज ने कई लोगों से कहा था कि उनका ये कार खरीदना का बचपन का सपना है। नागराज कार खरीदने के बाद होसकोट के अनिमुक्तेश्वरा मंदिर भी गए, जिसके बाद वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मिलने चले गए।

भारत में दोगुना टैक्स
भारत में मिलने वाली रोल्स रॉयस फैंटम कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के तौर पर बेची जाती है। वहीं इन कारों पर भारत में दोगुना टैक्स चुकाना पड़ता है। कार में हैंडक्राफ्टेड इंटीरियर और शानदार रूफलाइन होती है। यह कार अपने में कलाकृति का नमूना है। कार में ग्लास लुक वाला डेशबोर्ड मिलता है, जो इसकी कीमत को और बढ़ाता है।

मात्र 5.4 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार
Phantom मॉडल ने 16 साल तक बाजार पर राज किया है, और Phantom VIII नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल है। फैंटम VIII को न्यू एज एलुमीनियम स्पेस फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें 6.75 लीटर का V12 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 563 बीएचपी का पावर और 900 एनएम का टॉर्क देता है। यह कार मात्र 5.4 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

By #AARECH