Breaking
22 Dec 2024, Sun

’90 फीसदी कमीशन वाली है केंद्र की भ्रष्ट मोदी सरकार’

KARNATAKA CM TARGET MODI GOVT ON CORRUPTION 1 220218

बंगलुरु, कर्नाटक

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने केंद्र की मोदी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। सीएम सिद्धारमैया ने मोदी सरकार को 90 फीसदी कमीशन वाली भ्रष्ट सरकार करार दिया है। सीएम के इस बयान के बाद कर्नाटक विधान सभा में बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया और सदन का बायकाट किया।

मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में एक जनसभा के दौरान कर्नाटक में 10 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार के काबिज़ होने की बात कही थी। पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि केंद्र पर काबिज़ एनडीए सरकार 90 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार है।
कर्नाटक विधान सभा में सीएम सिद्धारमैया ने कहा ‘कर्नाटक में जब बीजेपी की सरकार थी तो वह बेहद भ्रष्ट थी जबकि केंद्र की मौजूदा एनडीए सरकार 90 फीसदी कमीशन वाली बेहद भ्रष्ट सरकार है।’ दरअसल जल्द ही कर्नाटक में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी और कांग्रेस राज्य में आक्रमक प्रचार करने में व्यस्त हैं।