नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने 38 साल के कपूर सिंह दाहिया को गिरफ्तार किया है जो फ़र्ज़ी आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड बनाकर अपराधियों को देता था ताकि उन्हें अपराध करने के बाद किसी होटल में रुकने या कहीं छिपने में परेशानी न हो। अपराधी इन्हीं फ़र्ज़ी पहचान पत्रों के जरिए होटल या गेस्ट हाउस में कमरा ले लेते थे।
कपूर के पास खुद के फोटो लगे कुछ ऐसे कपूर सिंह दाहिया के कुछ ऐसे पहचान पत्र भी मिले हैं जिनके जरिए वो कई फाइनेंस कंपनियों से लोन ले लेता था और अपराधियों की आर्थिक मदद भी करता था।
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक एक सूचना के बाद आरोपी कपूर दाहिया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। वह दिल्ली के शातिर टिल्लू गैंग से जुड़ा है और इस गैंग से जुड़े लोगों को फ़र्ज़ी आधार कार्ड,पैन कार्ड और वोटर कार्ड मुहैया कराता था। इससे उन्हें अपराध कर पहचान छिपाने में कोई परेशानी नहीं होती थी। आरोपी के पास से फ़र्ज़ी 27 पैन कार्ड, 5 वोटर आईडी कार्ड, 20 मोबाइल, 17 चेक, 31 सिम कार्ड, 13 डेबिट कार्ड और 34 सिम के पैकेट मिले हैं।
उसने कई अपने भी फ़र्ज़ी पहचान पत्र बना रखे थे जिनके जरिए वह कई कंपनियों से लोन लेकर अपराधियों की आर्थिक मदद करता था। मूलरूप से सोनीपत का रहने वाला कपूर दाहिया 1995 में दिल्ली आया और केबल के कारोबार से जुड़ गया। लेकिन बाद में वो टिल्लू गैंग से जुड़ गया। इसी दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली के बड़े ठग मुकेश जुनेजा से हुई और वो ठगी का काम भी करने लगा।