Breaking
24 Nov 2024, Sun

कानपुर एनकाउंटर: CO, SO समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, सरगना विकास दूबे फरार

KANPUR POLICE ENCOUNTER 8 POLICE MARTYR 1 030720

कानपुर, यूपी

कानपुर ज़िले में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने चारो तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इल एनकाउंटर में बिल्‍हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कब हुई मुठभेड़
2/3 जुलाई, 2020 की रात ग्राम बिकरू, थाना चौबेपुर, जनपद कानपुर नगर में गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर दुर्दांत शातिर अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई कानपुर पुलिस टीम पर अचानक विकास दूबे और उसके साथियों ने छत से फायर करना शुरु दिया। इसमें एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, 3 सब इंस्पेक्टर एवं 4 कांस्टेबल मौके पर शहीद हो गए हैं।

डीजीपी का बयान
प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा कि हत्या के प्रयास मामले में दबिश देने गई टीम पर घात लगाकर फायरिंग की गई। एक सीओ, 1 एसओ, 1 चौकी इंचार्ज, 5 सिपाही शहीद हुए हैं। इसके अलावा 4 सिपाही घायल हैं, जिनमें एक गंभीर है। घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी 7-8 के करीब हो सकते हैं। आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी लगाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में एसटीएफ को भी लगाया गया है। लखनऊ से एक फॉरेंसिक की टीम भी कानपुर जा रही है। कानपुर देहात में एनकाउंटर के बाद जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। पूरे गांव में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।

मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम
देवेंद्र कुमार मिश्र, सीओ बिल्हौर
महेश यादव, एसओ शिवराजपुर
अनूप कुमार, चौकी इंचार्ज मंधना
नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
सुल्तान सिंह, कांस्टेबल थाना चौबेपुर
राहुल, कांस्टेबल बिठूर
जितेंद्र, कांस्टेबल बिठूर
बबलू, कांस्टेबल बिठूर

मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों के नाम
कौशलेंद्र प्रताप सिंह, एसओ बिठूर
अजय सिंह सेंगर, सिपाही बिठूर
अजय कश्यप, सिपाही शिवराजपुर
होमगार्ड जयराम पटेल
एसआई सुधाकर पांडे, चौबेपुर
शिव मूरत, सिपाही बिठूर
विकास बाबू, प्राइवेट व्यक्ति,चौबेपुर