आज़मगढ़, यूपी
कई महीनों से जेल में बंद एमआईएम के पूर्व ज़िलाध्यक्ष कलीम जामई अब मैदान में ताल ठोकते नज़र आएंगे। सब कुछ ठीकठाक रहा तो वो आज़मगढ़ लोकसभा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। उनके करीबियों के मुताबिक वो जल्द ही पर्चा दाखिला के लिए कोर्ट में अर्जी डालेंगे। सबसे चौकाने वाली बात ये हैं कि वह एमआईएम से नहीं बल्कि एक नई पार्टी ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक कलीम जामई को ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ने आज़मगढ़ लोकसभा से टिकट दिया है। मजलिस की तरफ से जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष नदीम अहमद सिद्दीकी ने कलीम जामई को आम लोगों के लिए जद्दोजहद करने वाला बताया है। कलीम जामई से जुड़े लोगों को कहना है कि वो जल्द ही कोर्ट में ज़मानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे ताकि कलीम जामई बाहर आकर चुनाव लड़े।
कभी एमआईएम की कोर टीम में रहे और एमआईएम को यूपी में लाने वाली टीम के सदस्य रहे कलीम जामई फिलहाल जेल में बंद हैं। उनके करीबियों के मुताबिक हमेशा आम लोगों के लिए संघर्ष करने वाले कलीम जामई का बुरे वक्त में साथ पार्टी ने नहीं दिया। स्थानीय पुलिस ने उन पर कई तरह के केस दर्ज किए हैं। वहीं कलीम जामई का कहना है कि वह हक की लड़ाई लड़ रहे हैं इस लिए पुलिस उनके खिलाफ है।