Breaking
20 Oct 2024, Sun

सुप्रीम कोर्ट में डॉ कफील की बड़ी जीत, योगी सरकार को कोर्ट का झटका

KAFEEL KHAN ON SUPREME COURT 1 110519

नई दिल्ली

देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीआरडी कॉलेज गोरखपुर से सस्पेंड किए गए डॉक्टर कफील खान को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि वह डॉ कफील खान की समस्त बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द करें।

डॉ कफील ने अपने निलंबन को लेकर चल रही जांच को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही डॉक्‍टर कफील के खिलाफ चल रही जांच को तीन महीने में पूरा करने का आदेश दिया है। गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद डॉ कफील खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। वे लगभग 7 महीने तक जेल में बंद रहे। अप्रैल 2018 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें ज़मानत दे दी थी।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डॉ कफील खान को निलंबित कर दिया था। वे लगभग दो साल से अपनी नौकरी से निलंबित हैं। उन्होंने हाल ही इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की थी।

अगस्त 2017 में गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी से हुई 60 बच्चों की मौत मामले में डॉ कफील समेत नौ लोग आरोपी हैं. हालांकि, हादसे के बाद सोशल मीडिया पर डॉ कफील हीरो की तरह सामने आए. लेकिन बाद में उन्हीं के ऊपर लापरवाही का आरोप लगा और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई।

इस घटना के बाद आरोप लगा कि बच्चों की मौतें ऑक्सिजन की सप्लाई कंपनी को भुगतान नहीं हुआ था. इस कारण कंपनी ने अस्पताल में ऑक्सिजन पहुंचाना बंद कर दिया था. हालांकि सरकार इस बात से इनकार करती रही है. इस मामले में ऑक्सिजन सप्लाई कंपनी के मालिक और मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य समेत नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।