सिद्धार्थनगर, यूपी
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न की रोकथाम और पीडि़त महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कई काम कर रहा है। आयोग ने फैसला किया है कि त्वरित न्याय दिलाने के लिए ज़िलों में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। आयोग हर महीने के पहले बुधवार को ये कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
ज़िले में महिला आयोग के कार्यक्रम का आयोजन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुआ। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी खासतौर मौजूद रही। उनकी अध्यक्षता में बुधवार को ये आयोजित किया गया। जनपदीय जनसुनवाई समीक्षा कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ज़िला कारागार, ज़िला अस्पताल, राजकीय कन्या इंटर कालेज का निरीक्षण किया। महिला आयोग की सदस्य ज़ुबौदा चौधरी ने इन जगहों पर मिली कमियों को दूर करने की हिदायत दी।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 13 मामलों पर सुनवाई हुई। 4 मामले ज़िलाधिकारी को, आठ मामले पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर को एक मामले में ज़िला विकलांग कल्याण अधिकारी सिद्धार्थनगर को आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के लिए भेजा गया। एक मामला मौके पर सुलह समझौते से निस्तारित हो गया। समीक्षा कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष अजीजुर्रहमान ने बताया कि 1 जून से 3 अगस्त तक कुल 59 मामले प्राप्त हुए जिसमें 31 मामले में सुलह हो गई जबकि 27 मामले में निरस्त हुए। एक मामला अभी भी विचाराधीन है औऱ ज़िला समाज कल्याण अधिकारी सिद्धार्थ नगर को भेजा गया है।
इस मौके पर उप ज़िलाधिकारी नौगढ़ योगेंद पांडे, सीओ सदर अकमल खॉ, महिला थाना की एसआई संगीता विश्कर्मा, विधिक सलाहकार एडवोकेट जयशंकर प्रसाद मिश्र, राजेश कुमार समेत कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।