Breaking
16 Oct 2024, Wed

लखनऊ, यूपी

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके जेएस विश्वविद्यालय ने न सिर्फ शिकोहाबाद में अपितु देश-विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बनाया है। उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जेएस विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को कई बेहतर कोर्स भी उपलब्ध करा रहा है। विश्वविद्यालय ने अपने प्रशासनिक कार्यों को विस्तार देते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना कार्यालय खोला है। इस कार्यालय का सोमवार को एक भव्य आयोजन करके उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुरेश कुमार, उपकुलपति डॉ पीएस यादव व अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार, जय सिंह पुंडीर, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही शहर के कई बुद्धिजीवी शिक्षाविद और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग मौजूद रहे.

इस मौक़े पर विश्विद्यालय से जुड़े अधिकारीयों ने बताया कि बेहतर मार्गदर्शन और अनुशासन के बल पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं मेरिट में लगातार अपना स्थान बना रहे हैं। जेएस विश्वविद्यालय में बीएससी बायोटेक माइक्रो कंप्यूटर साइंस कंप्यूटर एप्लीकेशन बीएससी बी कॉम के साथ साथ अन्य कोर्स भी संचालित हैं।

इस कार्यक्रम में जेएस विश्वविद्यालय लखनऊ कार्यालय प्रभारी सुरेश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ अवध और पूर्वांचल के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए राजधानी लखनऊ में विश्वविद्यालय का एक प्रबंधकीय कार्यालय खोला गया है। उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं की इस कार्यालय से हर संभव सहायता की जाएगी।

By #AARECH