Breaking
28 Apr 2025, Mon

पत्रकार का ट्वीट: कासगंज का सच दिखाने पर बेटी को किडनैप करने की मिल रही है धमकी

ABP BUREAU PANKAJ JHA THREATEN BY UNKNOWN 2 290118

लखनऊ, यूपी

यूपी भी बिहार की राह पर है। कासगंज हिंसा मामले पर सच दिखाने वाले एक जाबाज़ पत्रकार ने ट्वीटर पर आपबीती बयान की है। पत्रकार पंकज झा ने लिखा उन्हें फोन पर गालियां दी जा रही हैं और बेटी को किडनैप करने की धमकियां मिल रही हैं। इस मामले में पत्रकार पंकज झा ने पुलिस में शिकायत की है और उन नंबरों को डिटेल दी है। पर अब तक योगी की पलिस ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

 

पंकज झा वरिष्ठ पत्रकार हैं। वो एबीपी न्यूज़ से जुड़े है और यूपी समेत कई राज्यों में प्रभारी एडिटर हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘सालों के पत्रकारिता करते हुए आज ये दिन भी देखना पड़ा है। इन नंबरों को उठाना मैंने बंद कर दिया है। आप पूछेंगे क्यों ? उधर से आती हैं गालियॉं और गोली मारने की धमकियां।’

एक दूसरे ट्वीट में पंकज झा ने लिखा है कि ‘सवेरे से कुछ ख़ास तरह के लोग हमें फ़ोन कर गालियॉं दे रहे हैं,जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, बेटी का अपहरण करने की चुनौती दे रहे हैं।ये पूछ रहे हैं कि क्या देश में तिरंगा यात्रा निकालने के लिए भी परमिशन की ज़रूरत पड़ेगी? लेकिन ऐसा तो कासगंज के डीएम ने कहा था, तो सवाल उनसे बनता है’