Breaking
14 Mar 2025, Fri

बीएचयू में पत्रकारों पर लाठीचार्ज से आक्रोशित हुए पत्रकार

जौनपुर, यूपी

वाराणसी में बीएचयू में प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज को कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी पुलिस ने नहीं बक्शा। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने पत्रकारों पर जमकर लाठीचार्ज किया। इस घटना के बाद कई पत्रकार बुरी तरह घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की खबर पहुंची, पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया।

इस घटना के विरोध में जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ ने प्रदर्शन का एलान किया। संघ के ज़िलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार ज़िला प्रशासन का घेराव करने पहुंचे गए। इन पत्रकारों ने प्रशासन से मांग की कि पत्रकारों पर लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को तुरंत निलंबित किया जाए। इसके साथ ही इन अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को फौरन गिरफ्तारी की मांग की गई। इस संबंध में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

प्रदर्शन करने वालों में जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक आईबी सिंह, महामंत्री राजेश श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, हसनैन कमर दीपू, जावेद अहमद, दीपक सिंह, राजन मिश्र, दीपक मिश्रा, मेराज अहमद, अर्जुन यादव, कुँवर नीतीश, विद्याधर राय समेत कई लोग मौजूद रहे।