Breaking
18 Oct 2024, Fri

गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल को ब्लैकमेल कर तीन करोड़ की रकम मांगने वाले कथित  ने 11 दिन पहले मीटिंग के बहाने गुरुग्राम में एक स्थानीय अखबार के दफ्तर में पैसों की डिमांड की गई थी। पुलिस ने स्वाति शर्मा, श्वेता चौहान, कनिका कटियार, स्वाति चावला व गुरुग्राम गांव निवासी मोहित सैनी को भी नामजद कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सेक्टर-5 थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित के मुताबिक आरोपी विजय शुक्ला को चार दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक अभी इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।  सेक्टर-5 थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर के मुताबिक दिल्ली हरिनगर आश्रम निवासी कथित पत्रकार विजय शुक्ला ऑनलाइन पोर्टल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया का संचालन करता है। इसकी टीम में स्वाति शर्मा, श्वेता, कनिका व स्वाति चावला भी है। इनकी ओर से बीते कई माह से विधायक उमेश अग्रवाल के खिलाफ भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही थी।

इस संबंध में गुरुग्राम के एक स्थानीय पत्रकार के माध्यम से विधायक ने 11 जुलाई को अखबार के दफ्तर में विजय शुक्ला से मुलाकात की। विधायक का आरोप है कि शुक्ला ने खबरें प्रसारित न करने की एवज में 3 करोड़ रुपये की मांग की। यह भी आरोप है कि शुक्ला ने कहा कि उनके विरोधियों की ओर से उसे पैसे मिले है। अगर वो रुपये देते है तो उनके खिलाफ खबरें प्रसारित करनी बंद कर दी जाएगी।

ऑनलाइन पोर्टल चलाता है विजय शुक्ला
जानकारी के अनुसार विजय शुक्ला का एक न्यूज पोर्टल है। वह मूलतः इलाहबाद का रहने वाला है और लंबे समय से दिल्ली में रहकर वेब डवलपमेंट का काम करता रहा है। वह लंबे समय से पत्रकारिता का काम कर रहा है और बाद में उसने खुद का न्यूज पोर्टल बना लिया। विधायक को ब्लैकमेल करने की साजिश में उसके साथ स्वाति शर्मा, श्वेता चौहान, कनिका कटियार, स्वाति चावला और मोहित सैनी पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में गुरुग्राम गांव निवासी मोहित सैनी ने सोशल मीडिया के माध्यम उनके साथ मिलकर विधायक का दुष्प्रचार किया। 21 जुलाई की रात को स्थानीय पत्रकार के माध्यम से विधायक ने आरोपी विजय से व्हॉट्सएप के माध्यम से कांफ्रेंस कॉल की। जिसमें आरोपी ने मोलभाव करते हुए दो करोड़ की रकम तक आ गया। साथ ही उसने सभी झूठी वीडियो क्लिप डिलीट करने का भी आश्वासन देते हुए भविष्य में ऐसी कोई खबर न चलाने की गारंटी दी।

विधायक ने इस पूरे प्रकरण के पीछे विरोधी लोगों का नाम उजागर करने को कहा तो आरोपी ने इनकार कर दिया। लगातार ब्लैकमेलिंग और परेशान करने पर विधायक ने दो दिन पहले पुलिस आयुक्त को आरोपी के खिलाफ शिकायत भेजी।

बुधवार देर रात को सेक्टर-5 थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्यारोपी विजय शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को चार दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस कार्रवाई के बाद विधायक ने गुरुवार को प्रेसनोट जारी कर इसे विरोधियों की गहरा राजनीतिक षडयंत्र बताया।

By #AARECH