लखनऊ, यूपी
काफी दिनों से मेनस्ट्रीम मीडिया से दूर रहे सीनियर पत्रकार अज़ीज़ बर्नी पीस पार्टी में शामिल हो गए हैं। लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अज़ीज़ बर्नी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। अज़ीज़ बर्नी को पार्टी का महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। इसके साथ साथ उन्हें उत्तराखंड में पार्टी का प्रभारी भी बनाया गया है।
राष्ट्रीय सहारा उर्दू में रहते अज़ीज़ बर्नी अपनी कई खबरों को लेकर विवादों में रहे हैं। 2013 में उन्होंने आम लोगों की मदद से अपना एक अखबार लांच किया। ये अखबार बाज़ार में ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाया। अज़ीज़ बर्नी लगातार सोशल मीडिया एकाउंट से ऐसे पोस्ट डाल रहे थे जिससे ये अंदाज़ा लग गया था कि वह नई पारी शुरू करना चाहते हैं।
एक हफ्ते पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को खिलाफ खूब लिखा था। इस पर ओवैसी के समर्थकों और बर्नी के बीच सोशल मीडिया पर खूब बहस भी हुई। एमआईएम के यूपी प्रवक्ता अदील अल्वी के खिलाफ उन्होंने एएमयू के वीसी को शिकायती खत भी लिखा था। बाद में अचानक बर्नी ने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए।
Aziz barni sambhal jao apas me ladke apni value na kharab kro….