Breaking
22 Dec 2024, Sun

भड़काऊ भाषण देने के आरोपी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) छात्र शरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शरजील को जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस के द्वारा शरजील से पूछताछ की जा रही है।

25 जनवरी को शरजील का लोकेशन पटना में पाया गया। 26 जनवरी को शरजील इमाम के बिहार स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की गई थी। 27 जनवरी को इमाम की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, मुंबई, पटना में छापेमारी की थी। वहीं मंगलवार को जहानाबाद पुलिस ने शरजील के भाई को हिरासत में लिया।

बता दें कि शरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मंच से असम को भारत से अलग करने की बात कह रहे थे। शरजील इमाम पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में असम, यूपी, दिल्ली सहित पांच से अधिक राज्यों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

By #AARECH