नई दिल्ली
देश में 10 राज्यों की 4 लोक सभा सीटों और 10 विधान सभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी और उसके घटक दलों को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव नतीजों पर गौर करें केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ ये नतीजे दिख रहे हैं। बिहार में एक सीट पर उपचुनाव में जेडीयू को भी हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद जेडीयू का बीजेपी को लेकर रुख कड़ा हो गया है। जेडीयू ने इस मामले में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
नतीजा आने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने चुनाव नतीजों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ लोगों का गुस्सा करार दिया है। केसी त्यागी ने कहा कि, “पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर देशभर में ज़बरदस्त गुस्सा है। ईंधन की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी भी ऐसे चुनाव नतीजों का एक कारण है। इसलिए तेल के कीमतों में हुई बढ़ोतरी को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।”
मालूम हो कि बिहार के जोकीहाट सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने जीत दर्ज की है। उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार को करारी मात दी है। बिहार में जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन सरकार है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। उपचुनाव में 10 विधान सभा सीटों में छह पर बीजेपी हार गई और एक सीट जीत पाई है। वहीं चार लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी तीन पर पीछे और एकमात्र पालघर सीट उसे जीत हासिल हुई है।