Breaking
22 Dec 2024, Sun

आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (27 फरवरी) को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ताहिर की फैक्ट्री को सील कर दिया है। आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा (26) के परिवार ने ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया है। इस पर गीतकार जावेद अख्तर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े किए हैं।

दिल्ली पुलिस पर तंज कसते हुए जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, “कई लोग मारे गए, कई घायल हुए, कई घर जलकर खाक हो गए, कई दुकानों को लूट लिया गया, बहुत से लोग बेसहारा हो गए… लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक घर को सील किया और उसके मालिक की तलाश कर रही है। संयोग से उसका नाम ताहिर है। दिल्ली पुलिस की निरंतरता को सलाम।”

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ताहिर हुसैन की जिस फैक्ट्री को सील किया गया है, वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में थी। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार शाम यह कार्रवाई की। खुफिया ब्यूरो के मारे गए कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार ने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या के पीछे हाथ होने का आरोप लगाया है।

आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगाग्रस्त चांदबाग इलाके में अपने घर के पास नाले में मृत पाए गए थे। अंकित के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे हुसैन तथा उसके साथी हैं। हुसैन ने आरोपों से इनकार किया है। शर्मा मंगलवार को लापता हो गए थे और उनका शव बुधवार को उनके घर के पास एक नाले में मिला था।

मालूम हो कि संशोधित नागरिकता कानून के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई झड़प ने बीते सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। इसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। उन्मादी भीड़ ने घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी और स्थानीय लोगों तथा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। दंगा प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, चांद बाग और शिव विहार शामिल हैं।

By #AARECH