Breaking
21 Nov 2024, Thu

राजपूत रजवाड़े अंग्रेजों से लड़े नहीं, अब सड़क पर क्यों: जावेद अख्तर

JAVED AKHTAR ON ISUUE OF FILM PADMAWATI 1 201117

मुंबई, महाराष्ट्र

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर चल रहे विवाद के बीच गीतकार जावेद अख्तर ने विवादित बयान दिया है। जावेद अख्तर ने करणी सेना और पूर्व राजघरानों को लेकर विवादित बयान सामने आया है। लखनऊ में एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में जावेद अख्तर ने कहा कि राजपूत-रजवाड़े अंग्रेजों से तो कभी लड़े नहीं और अब सड़कों पर उतर रहे हैं। ये जो राणा लोग हैं, महाराजे हैं, राजे हैं राजस्थान के, 200 साल तक अंग्रेज के दरबार में खड़े रहे, पगड़ियां बांधकर, तब उनकी राजपूती कहां थी। जावेद अख्तर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि ये तो राजा ही इसीलिए हैं, क्योंकि इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार की थी।

मालूम हो कि राजस्थान समेत देशभर में संजय लीला भंसाली की फिल्म के विरोध के बाद इसके मेकर्स ने रिलीज डेट 1 दिसंबर से आगे बढ़ाई है। इन्टरव्यू दौरान जब जावेद से कहा गया कि अब तो करणी सेना आपके पीछे लग जाएगी तो वे बोले- ”करणी सेना की क्यों? मैं तो आम राजपूत की बात सुनने को तैयार हूं। ये अपनी प्रतिष्ठा की बात करें। लेकिन ये कौन हैं, ये तो अंग्रेजों के आदमी हैं भाई। ये राजा ही आज तक इसलिए रहे क्योंकि इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की।”

जावेद अख्तर ने इस सवाल पर कि क्या विरोध की वजह से फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर झुक गए हैं, तो जावेद अख्तर ने कहा, ”एक आम आदमी समाज में क्यों डरेगा, लेकिन अगर लॉ एंड ऑर्डर बनाकर रखने वाली संस्थाएं ही विरोध करेंगी तो वो क्या करेगा।”