Breaking
14 Mar 2025, Fri

जौनपुर, यूपी

नगर निकाय चुनाव में प्रचार के अन्तिम दिन सभी उम्मीदवारों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। सपा उम्मीदवार पूनम मौर्या ने प्रचार के आखिरी दिन रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो में एक तरफ ज़िले के सभी दिग्गज सपाई नेता मौजूद रहे तो दूसरी तरफ आम कार्यकर्ताओं का हुजूम भी दिखा। ऐसा पहली बार हुआ है कि ज़िले के सपा नेताओं ने एकजुटता दिखाई है।

रोड शो राज कॉलेज मौदान से शुरु हुआ और कचेहरी होते हुए पार्टी कार्यालय पर खत्म हुआ। इस दौरान पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही। रोड में मौजूद यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी के नगर निकाय चुनाव में सपा का उम्मीदवार हर तरफ जीत रहा है।

समाजवादी अल्पसंख्यक सपा के प्रदेश सचिव और मीडिया प्रभारी एडवोकेट मोहम्मद आज़म खान भी रोड में मौजूद थे। पीएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि न सिर्फ पूर्वांचल बल्कि प्रदेश में हर तरफ सपा की लहर है। जनता बीजेपी के 9 महीने के कार्यकाल से ऊब चुकी है। विकास बंद हो गया है और कानून व्यवस्था चोपट है। सत्ताधारी लोग कानून को ठेंगे पर लिए हुए हैं।

रोड शो में पूर्व महासचिव अऱशद खान, पूर्व विधायक हाजी अफज़ाल, ज़िलाध्यक्ष राज नारायन बिंद, केपी यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव, पूर्व ज़िलाध्यक्ष अवधपाल, पार्टी के नेता शकील अहमद, लल्लन यादव, राम दुलार राजभर समेत कई नेता मौजूद थे।