जौनपुर, यूपी
प्रदेश की योगी सरकार ने अभी हाल नया कानून पास किया है जिसमें कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों से री-एडमीशन के नाम पर शुल्क वसूल नही करेगा। इस कानून को ज़िले का सबसे चर्चित स्कूल ठेंगा दिखा रहा है। स्कूल प्रशासन री-एडमिशन के नाम पर अवैध तरीके से अभिभावकों से मोटी रकम वसूल रहा है।
ज़िले के मशहूर सेन्टपैट्रिक स्कूल का नर्सरी सेक्शन पंचहटिया के पास निर्मला किड्स केयर के नाम से चलता है। यहां के बच्चे LKG पास करके UKG में गए हैं। उन छोटे बच्चों से री-एडमिशन व अन्य शुल्क के नाम से अप्रैल माह में अवैध तरीके से आठ हज़ार रूपसे से ज्यादा वसूला गया है। इस अवैध शुल्क को अभिभावकों को दी गई रशीद पर भी दर्शाया नही जा रहा है।
यबी नहीं इस स्कूल में हर माह 1825 रूपये के हिसाब से दो महीने का 3650 रुपये लिया जा रहा है। बच्चों के माता पिता काफी परेशान हैं कि इतने छोटे बच्चों की फीस इतनी ज़्यादा क्यों वसूली जा रही है। इस स्कूल पर किसी विभाग का कोई कंट्रोल नहीं रह गया है। ऐसे निजी स्कूल अभिभावकों से लूटपाट कर रहे हैं। अभिवावको ने स्कूल पर कार्रवाई के लिए ज़िला प्रशासन से अपील की है।
इस मामले में मीडिया ने जब इस मिशनरी स्कूल के संचालिका से बात करनी चाही तो वह बहाना बनाकर अपने कार्यलय से नदारद हो गई। उनकी अनुपस्थिति मे स्कूल का कोई अन्य ज़िम्मेदार कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। दूसरी तरफ ज़िला प्रशासन का कहना है कि ज़्यादा फीस लेने और री-एडमीशन के नाम पर अवैध वसूली का मामला संज्ञान में आया है। इस पर जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे।