Breaking
22 Dec 2024, Sun

जौनपुर, यूपी

ए.आई.एम.आई.एम जिला कार्यालय निकट बदलापुर पड़ाव पर जिला इकाई के द्वारा रोज़ा इफ्तार पार्टी का एहतेमाम किया गया। रोज़ा इफ्तार में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौक़त अली ने शिरकत की तथा जनपद के ए.आई.एम.आई.एम. कार्यकर्ताओं सहित संभ्रांत लोगों ने रोज़ा इफ्तार किया।तथा देश की तरक्की, अम्न व भाईचारगी के लिये हाफिज नियामत कुरैशी ने इज़तमाई दुआ भी कराई।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शौक़त अली ने कहा कि रोज़ा अपने नफ़्स से जिहाद का पैगाम देता है और गरीब और अमीर के बीच के फर्क को खत्म करता है तथा वक़्त की पाबंदी सिखलाता है कि एक रोज़ेदार फ़ज्र की अज़ान होते ही सहरी छोड़ देता है और मगरिब की अज़ान होते ही अफ्तार करता है। उन्होंने कहा कि रोज़ा जिस्म के लिए नेयमत है। तथा बीमारियों से दूर रखता है।

जिला अध्यक्ष इमरान बंटी ने रोज़ा इफ्तार में आये हुए सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगो तथा पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि भारत उस गुलदस्ते की तरह है जिसमे नाना प्रकार के फूल खिले है। जहां सभी मज़हब के मानने वाले लोग एक साथ बैठ कर खाते है। और यही असली हिंदुस्तान है जिसका ख्वाब बुज़ुर्गो ने देखा था।

इस अवसर पर जिला महासचिव शाहनेयाज अहमद, दिलराज बाबू एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, सदर विधानसभा अध्यक्ष असाद खान, लीगल सेल अध्यक्ष जामी हबीब खान, महासचिव दिलशाद एडवोकेट, तारिक, मेराज, अरूण पांडेय, मौलाना वसीम अहमद शेरवानी, कर्मचारी संघ के नेता निखिलेश सिंह, मरकज़ी सीरत कमेटी पूर्व अध्यक्ष इरशाद खान, अनवारुल हक़ गुड्डू, व्यापारी नेता आरिफ हबीब खान, डॉक्टर फ़ैज़, डॉक्टर फहीम, डॉक्टर सैफ हाफिज नियामत, शाहबाज़, साजिद, ज़फ़र, शाहनवाज़ मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

By #AARECH