Breaking
22 Nov 2024, Fri

जौनपुर, यूपी

ज़िलें के सरायख्वाजा थाना के लपरी गांव में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए न सिर्फ महिलाओं को जमकर पीटा बल्कि कई महिलाओं को थाने भी उठा लाई। वहीं गांव में पुलिसिया आतंक के चलते ग्रामीण अपने घर छोड़कर पलायन कर गए हैं। पुलिस की एकतरफा कार्रवाई एक दबंग महिला के रूसूख के दबाव में हो रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने खड़े होकर रास्ता रोकने का अवैध निर्माण कराया। इस निर्माण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पूरा मामला लपरी गाँव का है जहां एक सार्वजनिक रास्ता है। जब से गाँव वजूद में आया है, तभी से ग्रामीण उसी रास्ते से आवागमन कर रहे हैं। पिछले कई महीनों से उक्त गाँव निवासी एक दबंग आँगनवाड़ी कार्यकत्री ने इस रास्ते पर अवैध निर्माण कराके रास्ता बंद करने की कोशिश कर रही है। इससे ग्रामीणों और दबंग महिला में विवाद चल रहा है। दबंग आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने रसूख के बल पर रास्ता घेरना चाहती है। इससे ग्रामीणों के लिए एकमात्र आने-जाने का रास्ता बन्द हो जाएगा।

अवैध तरीके से पुलिस करा रही है निर्माण
दबंग महिला ने स्थानीय पुलिस से मिलकर अवैध निर्माण कराना शुरु कर दिया है। गांव की एक बड़ी आबादी का आवागमन उसी गली से है। अब सवाल ये उठता है कि बिना किसी सक्षम न्यायालय से आदेश के पुलिस ज़मीनी मामलों में खड़े होकर अवैध निर्माण कैसे करा सकती है। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर रास्ता बंद हो गया तो वो बाहर कैसे निकलेंगे। ग्रामीण पुश्तैनी रास्ते को लेकर चिंतित है और पुलिसिया कार्रवाई से इतने डरे हैं कि वह अपना घर छोड़कर पलायन कर गए हैं।

दबंग रसूख कायम करना चाहती है आँगनवाड़ी कार्यकत्री
अविवाहित आँगनवाड़ी कार्यकत्री अपने पिता के घर रहती है। वह गांव में अपना एकछत्र राज कायम करना चाहती है। उक्त गली निर्माण के लिए कुछ दिन पहले माफियाओं के सह पर निर्माण करना चाहती थी। उस समय मौके पर भारी संख्या में असलहाधारी एकठ्ठा हुए थे लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते मामला थाने पहुंचा। इस मामले में थाना पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए शांतिभंग में दो पुरुष व तीन महिलाओं चालान कर दिया था। यही नहीं पुलिस दबंग आँगनवाड़ी कार्यकत्री को संरक्षण देती रही। इसी मामले में कई बार एक पक्ष की महिलाओं को शांतिभंग में पुलिस कर चुकी है चालान।

खुद ही कोर्ट बन गई है पुलिस
उक्त मामले में किसी तरह का किसी न्यायालय के आदेश के बिना सरायख्वाजा पुलिस मौके पर खड़ी होकर निर्माण करवा रही है। विरोध करने पर पुलिस वालों ने ग्रामीणों के ऊपर कहर बन कर टूट पड़ी। पुरुष पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को मारा पीटा। इसके बाद कई ग्रामीणों को मारपीट कर थाने में बन्द कर दिया।

दबंग महिला ने ग्रामीणों पर किया अत्याचार
दबंग आगनबाड़ी महिला ने पहले तो गुंडों के साथ मिलकर ग्रामीणों को खूब डराया धमकाया। इसके बाद रास्ता बंद करने के लिए भी गुंडे बाहर से बुलवाए। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो कई लोगों को रास्ते में रोक कर धमकिया दी गई। दरअसल दबंग महिला किसी भी हद तक जाकर रास्ते को कब्जाना चाहती है।

शांतिभंग में एकतरफा कार्रवाई पर सवाल
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस दबंग आँगनवाड़ी कार्यकत्री पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर रही है, जबकि उसके खिलाफ कई बार शिकायत की गई है। दरअसल किसी भी जगह शांतिभंग की आशंका के चलते दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। आकिर क्या वजह है कि पुलिस खुद दबंग महिला के साथ न सिर्फ खड़ी है बल्कि अवैध निर्माण करा रही है।

By #AARECH