Breaking
22 Dec 2024, Sun

पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकारों का फूटा गुस्सा, ज़ोरदार प्रदर्शन

JOURNALIST PROTEST AGAINST POLICE IN JAUNPUR 1 130619

जौनपुर, यूपी

प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से जारी पत्रकारों के उत्पीड़न और शामली में जीआरपी द्वारा पत्रकार की पिटाई के विरोध में ज़िले के पत्रकारों के में रोष व्याप्त हैं। इस संबंध में पत्रकारों में गुरुवार आज सुबह मार्च निकाला और ज़िलाधिकारी कार्यालय में पहुंच कर राज्यपाल को संबोधित सीडीओ को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में पत्रकारों ने राज्यपाल महोदय से कई तरह की मांग की है।

JOURNALIST PROTEST AGAINST POLICE IN JAUNPUR 2 130619

इससे पहले सुबह पुलिस द्वारा पत्रकार के साथ किये गए उत्पीड़न के आक्रोश में जौनपुर में पत्रकारों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शन में मौजूद पत्रकारों ने इस घटना में शामिल जीआरपी पुलिस के दारोगा और पुलिस कर्मियों को गंभीर धाराओं में जेल भेजते हुए की गई कठोर करवाई करने की मांग की है। जिलाधिकारी महोदय की गैर-मौजूदगी में राज्यपाल के नाम से सीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह, हसनैन कमर दीपू,राजेश श्रीवास्तव कुंवर दीपक सिंह, अजीत सिंह, जावेद अहमद, मसूद अहमद, ,सोहराब अहमद, विवेक गुप्ता, अजय पांडेय ,विकास तिवारी, सुशील तिवारी,  राज सैनी, जावेद अहमद, सैयद अरशद अब्बास सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी उपस्थित रहे।