Breaking
22 Nov 2024, Fri

जौनपुर, यूपी

खेतासराय थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव निवासी युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश सीधा में मिलने पर अब्बोपुर-जैगहां मार्ग पर जमकर बवाल हुआ। सीधा गांव में फांसी पर लटकती युवक की लाश मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कई गांवों के लोगों ने कहासुनी के बाद पुलिस पर ही अटैक कर दिया। स्थिति यह रही कि महिलाओं ने भी छत से जमकर पत्थरबाजी की।

पुलिस ने भी पत्थरबाजों पर लाठियां बरसाई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीओ शाहगंज से अभद्रता की, जबकि खेतासराय एसओ, एसआई और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल भेजा गया है। प्रदर्शनकारियों  को भी काफी चोटें आई हैं। मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए हैं।

CONFLICT BETWEEN POLICE AND VILLAGERS MANY POLICE OFFICERS INJURED 4 090819

पेड़ पर लटकती मिली थी लाश, हत्या की जताई गई थी आशंका
खेतासराय थाना क्षेत्र के सीधा गांव निवासी खालिद की बाग में 24 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ में नायलॉन की रस्सी से लटका पाया गया। शव जमीन से करीब पंद्रह फुट ऊपर था। पेड़ के नीचे युवक की चप्पल, बीयर, नमकीन, कोरेक्स की शीशी पड़ी मिली। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त उसी गांव के निवासी सोनू बिंद पुत्र राम मूरत के रूप में की। ग्रामीणों के अनुसार मृतक देर रात्रि गांव में ही एक तेरहवीं में शामिल हुआ था। घर न लौटने पर रात्रि परिजनों ने तलाश की लेकिन पता नहीं चला।

लोगों ने कहा किसी से नहीं था विवाद
लोगों का कहना है कि युवक का किसी से भी कोई विवाद नहीं था। मौके पर उप शाहगंज के एसडीएम, सीओ व जिलाधिकारी थानाध्यक्ष खेतासराय ने पहुंचकर घटना के बारे में पूछताछ की। आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कुछ देर के लिए अब्बोपुर-जैगहां मार्ग जाम करने का प्रयास किया,लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर हट गए।

CONFLICT BETWEEN POLICE AND VILLAGERS MANY POLICE OFFICERS INJURED 2 090819

ऐसे बिगड़ी बात, डीएम-एसपी मौके पर
शव को पुलिस थाने लेकर चली गई। उधर अब्बोपुर-जैगहां मार्ग पर कई गावों के लोग जुट गए। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले का खुलासा करने की मांग करना शुरू कर दिया। मौके पर सीओ शाहगंज अजय श्रीवास्तव भी पहुंच गए। बताय़ा जा रहा है कि किसी बात को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सीओ से अभद्रता करते हुए उन्हें धक्का दे दिया। इससे बौखलाई पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, फिर प्रदर्शनकारियों  ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।

CONFLICT BETWEEN POLICE AND VILLAGERS MANY POLICE OFFICERS INJURED 3 090819

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आस-पास की छतों से महिलाओं ने भी पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान काफी लोगों को चोटें आई। इसमें खेतासराय थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, एसआई संजय सिंह और एक सिपाही घायल हो गया है। उधर बवाल की सूचना पर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी और एसपी विपिन कुमार मिश्र भी पहुंच गए हैं। इस समय तनाव का माहौल है।

By #AARECH