Breaking
22 Dec 2024, Sun

जौनपुर के लाल ने क्रिकेट में किया शानदार कमाल

मोहम्मद शारिक ख़ान

जौनपुर, यूपी
एक आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी का बुखार पूरे देश में चढ़कर बोल रहा है और इंडिया इस चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। वहीं ज़िले के खेतासरय के डोभी गांव के रहने वाले एक नौजवान ने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके न सिर्फ अपने ज़िले का का नाम रोशन कर दिया है बल्कि यहां के नौजवानों के लिए रोल मॉडल भी बन गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं डोभी के रहने वाले शाहनवाज़ ख़ान की। शाहनवाज़ का चयन अंडर- 16 खेलने के बाद अब एनसीए क्रिकेट एकेडमी अंडर- 19 में हो गया है।

शाहनवाज़ ख़ान के चयन से न सिर्फ शाहनवाज़ के पिता काफी खुश हैं बल्कि इसको लेकर उनके गांव और पूरे इलाके में भारी उत्साह है। सेलेक्शन के बाद शाहनवाज़ ख़ान  कई प्रदेशों में खेलने के बाद अपना आखिरी मैच नागालैंड में खेला। शाहनवाज़ नागालैंड के सीधे अपने घर के लिए जब वापस लौटा तो वाराणसी हवाई अड्डे पर कई लोगों ने स्वागत शानदार किया गया।

बचपन से क्रिकेट को शौकीन शाहनवाज़ ख़ान लखनऊ में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की भी ट्रेनिंग ले रहा है। इससे पहले शाहनवाज़ का चयन अंडर- 16 टीम में हो चुका है। अब शाहनवाज़ का चयन बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अंडर- 19 में हुआ है। शाहनवाज़ खान का सेलेक्शन होने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

One thought on “जौनपुर के लाल ने क्रिकेट में किया शानदार कमाल”
  1. Congrats bhaiya ji u are awesome you have to play in IPL
    FOR my side may god bless you
    we stand in front of you……..

Comments are closed.