Breaking
23 Dec 2024, Mon

अज़ीम सिद्दीकी

जौनपुर, यूपी
ज़िले की नगर निकाय के चुनाव को देखते हुए चौकन्नी है वहीं वो उम्मीदवारों को चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए भी कटिबद्ध है। इसी कड़ी में थाना खेतासराय ने आचार संहिता के पालन को लेकर कड़ा कदम उठाया है। नगर में सार्वजनिक जगहों पर लगाये गये पोस्टरों को देख पुलिस ने उम्मीदवारों के किलाफ कड़ा कदम उठाया है।

स्थानीय पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने चार प्रत्याशियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एक निर्दल प्रत्याशी का प्रचार वाहन सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के अनुसार उपनिरीक्षक विनोद कुमार सचान मय हमराही कांस्टेबल मेराज अहमद, वेदप्रकाश सिंह और चालक शिवमुनि यादव के साथ शुक्रवार को शाम कस्बा में शांति व्य्वस्था की देखभाल के लिए निकले थे। इस दौरान विद्युत खम्भों पर जगह जगह सपा, बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार संबंधित सामग्री लगाई गई थी।

उप-निरक्षिक ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सपा प्रत्याशी वसीम अहमद, बीजेपी प्रत्याशी संजीव कुमार गुप्त, कांग्रेस प्रत्याशी फहीम अहमद और बीएसपी प्रत्याशी विनीता मौर्या के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करते पकड़े जाने पर निर्दल प्रत्याशी और मौजूदा अध्यक्ष निर्मला गुप्ता का प्रचार वाहन सीज कर दिया गया है।