अब्दुल अज़ीज़
बहराइच, यूपी
ज़िले की दरगाह शरीफ में लगने वाले पारम्परिक जेठ मेले का शनिवार देर रात उद्घाटन हुआ। ये उद्घटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस अताउर्रहमान मसूदी ने पारम्परिक तरीके से जंजीरी गेट पर फीता काट कर किया। इस दौरान उनके साथ जनपद के न्याय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अफसरों के अलावा दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष शमसाद अहमद, सदस्य बच्चे भारती, दरगाह के खुद्दाम और भारी संख्या में उपस्थित ज़ायरीन मौजूद रहे।
दरगाह प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि का दरगाह परिसर में प्रवेश करते समय फूल मालाओं की वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि जस्टिस अताउर्रहमान द्वारा आस्ताने गाजी में हाज़िरी लगाते हुये मज़ार शरीफ पर चादर पोशी की और मुल्क और मिल्लत की फ़लाह और बहबूदी के साथ मुल्क में अमन चैन कायम रहने की दुआएं भी मांगी गयीं।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
एक माह तक चलने वाले इस जेठ मेले के लिये ज़िला प्रशासन और दरगाह प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इसके तहत मेले के लिये एक मजिस्ट्रेट के अलावा एक थाना और पूरे मेला क्षेत्र को सेक्टरों में विभाजित कर 13 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिये एक हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं। इनमेँ इंस्पेक्टर, एसआई, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, महिला पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में महिला अपराध और छेड़छाड़ की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये सादी वर्दी में भी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
ज़ायरीनों के लिए बेहतर इंतज़ाम नहीं
मौसम के साफ सुथरा और ठीक होने की वजह से इस बार अभी से मेला क्षेत्र ज़ायरीनों के लिये जगह छोटी पड़ती नज़र आ रही है। दूसरी तरफ दरगाह प्रशासन की ओर से ज़ायरीनों के लिये कोई खास इंतज़ाम नही किये गये हैं। इसकी वजह से उन्हें पीने के पानी, नहाने-धोने के पानी, बिजली और आंधी-पानी से बचने व धूप की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।