गोंडा, यूपी
उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के साहबगंज में बदमाशों ने एक मुस्लिम नौजवान की तलवार मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव हो गया। पुलिस ने आज यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ले में 23 साल के पप्पू मिस्त्री और अरमान नाम के मुस्लिम नौजवान कल रात करीब सवा 10 बजे रमजान की विशेष नमाज़-ए-तरावीह पढ़कर मस्जिद से घर लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों ने उनका पीछा करने वाले एक व्यक्ति को भी घायल कर दिया।
रमज़ान के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ के कल कानून-व्यवस्था की समीक्षा की थी। उनके ज़िले से लौटने के कुछ ही घण्टे बाद हुई इस वारदात में पप्पू मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके अलावा दो घायलों में से अरमान की हालत काफी नाज़ुक है और उसे लखनऊ रेफर किया गया है।
अल्पसंख्यक बहुलेय क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोगों के सड़क पर आ जाने के बाद ज़िलाधिकारी जेबी सिंह, देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस आईजी अनिल कुमार राय और पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह, पीएसी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने नाराज़ भीड़ को काफी समझाया और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद मुसलमान शांत हो गए और स्थिति सामान्य हुई।