Breaking
23 Dec 2024, Mon

अनंतनाग, जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चार घायल हैं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया है। सीआरपीएफ सूत्रों ने बताया कि यह घटना केपी जनरल बस स्टेंड के पास घटी। वाहन में बैठे आतंकवादी ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोली चलानी शुरू कर दी।

सीआरपीएफ के जवानों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया था। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में सीआरपीएफ के दो जवानों समेत, एसएचओ अनंतनाग अरशद अहमद और एक महिला शामिल हैं। महिला के पैर में गोली लगी है। एसएचओ अरशद अहमद को उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फरवरी में एक फिदायीन हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला बोला था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

By #AARECH