नई दिल्ली
दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को निशाना बनाकर एक युवक ने गोली चलाई और उसकी गोलीबारी में एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया। घायल छात्र को होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए छात्र का नाम शादाब है। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में ये युवक तमंचा लहराता दिख रहा है और इस दौरान पुलिस हाथ बांधे खड़ी है।
इस युवक ने फ़ेसबुक पर अपनी पहचान रामभक्त गोपाल के नाम से ज़ाहिर की है और वो गोली चलाने से पहले फ़ेसबुक पर लगातार अपडेट कर रहा था। उसने कई अपडेट भी किए हैं। शांतिपूर्ण छात्रों पर हिंसक हमलावर के गोली चलाने और इस दौरान पुलिस के कुछ न करने पर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं।
वहीं, हमलावर के पीछे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। वहां मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक फायरिंग करने वाला शख्स लगातार नारेबाजी कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, गोली चलाने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं तुम्हे आजादी दिलाता हूं। जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाला बाहर से आया था। गोली चलाने वाले व्यक्ति ने पिस्टल लहराते हुए कहा, ‘दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जामिया मिलिया मुर्दाबाद।’
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुलिस की भारी मौजूदगी के बावजूद वो हमलावर हथियार लेकर वहां कैसे जा पहुंचा। कैसे उसने पुलिस के सामने फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद पुलिस के सुरक्षा इंतजामों पर ही सवाल उठ रहे हैं। पुलिस की इतनी भारी मौजूदगी के बाद कैसे वो शख्स पिस्तौल लेकर वहां भीड़ के बीच में आ गया। कैसे वो पुलिस और भीड़ के बीच खड़े होकर नारेबाजी करता रहा। कैसे उसने पुलिस के सामने ही प्रदर्शनकारियों की तरफ पिस्तौल तानकर गोली चला दी।
दरअसल, गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जा रहा था। हालांकि इस मार्च को पुलिस ने इजाजत नहीं थी। लिहाजा पुलिस मार्च को रोकने के लिए पहले ही होली फैमली अस्पताल के पास भारी संख्या में मौजूद थी।
पुलिस अधिकारी मार्च निकाल रहे लोगों से बात कर रही थी। तभी एक युवक भीड़ के बीच से निकल कर सामने आया। उसके हाथ में बंदूक थी। वो जोर-जोर से नारे लगा रहा था। बताया जा रहा है कि वो प्रदर्शन कारियों की तरफ मुंह करके कह रहा था कि वो उन्हें आजादी चाहिए तो वो उन्हें आजादी देगा। यही बोलते-बोलते वो युवक पुलिस की तरफ बढ़ता जा रहा था और प्रर्दशन कारियों की तरफ पिस्तौल दिखाकर नारे लगा रहा था।
तभी उस शख्स ने फायरिंग कर दी। एक गोली जाकर छात्र को लगी। छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स के पास से पिस्टल बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं और युवक से पूछताछ की जा रही है। गोली चलाने वाला शख्स कैमरे में कैद हो गया है।
पत्रकार विनोद कापड़ी ने पैंतालीस सैंकड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें युवक तमंचा लहराता और गोली चलाता दिख रहा है और पुलिस ख़ामोश खड़ी देख रही है। डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अभी तक उसकी पहचान उजागर नहीं की लेकिन इस बात से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। प्रदर्शनकारी छात्र भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं।
Firing video pic.twitter.com/eKOAk42c39
— Vinod Kapri (@vinodkapri) January 30, 2020
माया मीरचंदानी ने पुलिस की भूमिक पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, “दिल्ली पुलिस उन पुलिसवालों पर क्या कार्रवाई करेगी जो हथियार लहराते और गोली चलाते युवक को देखते रहे।”
What action will @DelhiPolice take against the cops who stood by and watched as an armed man brandished a gun and fired shots in front of their very eyes? #jamiafiring #jamiaprotests #CAA_NRCProtests https://t.co/Ria0kxLEaT
— Maya Mirchandani 🇮🇳 (@maya206) January 30, 2020
वहीं सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, “दिल्ली पुलिस, पिछले महीने जामिया में आपने जो बहादुरी दिखाई उसे क्या हुआ? अगर ख़ामोश खड़े चश्मदीदों के लिए कोई ईनाम हो तो आप उसे हर बार जीतेंगे। क्या आप ये समझा सकते हैं कि गोली से घायल युवक को बैरीकेड क्यों चढ़नी पड़ी, क्या आपके सर्विस रूल आपको इंसान होने से भी रोकते हैं।”
. @DelhiPolice What happened to the bravado that you showed in #Jamia last month?
If there’s a prize for being ‘helpless’ bystanders, you’d win it every time. Can you explain why a gunshot victim had to CLIMB over a barricade?
Do your service rules stop you from being HUMANE? pic.twitter.com/LQpYWwEAaL
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 30, 2020
पत्रकार राणा अय्यूब ने लिखा, “रामभक्त गोपाल के फ़ेसबुक पर तलवार लहराते तस्वीर है। एक पूर्व नियोजित हमला जिसमें उसने फ़ेसबुक पर लिखा शाहीन बाग़ का खेल ख़त्म। अमित शाह निश्चित तौर पर उसकी प्रेरणा और मास्टरमाइंड है। गृहमंत्री को कौन गिरफ़्तार करेगा?”
https://twitter.com/hashimqazi22/status/1222829116342202369