Breaking
5 May 2025, Mon

कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोगों की हार बताया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “पहले दिन से ही कर्नाटक की कांग्रेस- जेडी (एस) की गठबंधन सरकार को बाहर और भीतर दोनों जगह से उन निहित हितों द्वारा निशाना बनाया गया, जो इसे एक खतरे और सत्ता पाने के रास्ते में एक रोड़े की तरह देख रहे थे।”

राहुल गांधी ने आगे लिखा, “उनका लालच आज जीत गया। लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए।”

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी कर कर्नाटक सरकार गिराए जाने को लेकर बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की बात कही।

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रहने को लेकर कर्नाटक में बीएसपी के एकमात्र विधायक एन महेश को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से बाहर निकाल दिया।

By #AARECH