गाजा (फिलिस्तीन) ।
इज़रायल द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई और उसके विरोध में हमास द्वारा जवाबी कार्रवाई अब बंद होने को है। दरअसल इज़रायल और गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास गुरुवार को सीमा पार से जारी लड़ाई पर विराम लगाने के लिए सहमत हो गए।
फिलिस्तीन के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। इज़रायल के अधिकारियों के तरफ से हालांकि तत्काल को टिप्पणी नहीं की गई है। मिस्र की मध्यस्थता में हुई संघर्ष विराम वार्ता की जानकारी रखने वाले वाले एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने बताया कि संघर्ष विराम स्थानीय समय के अनुसार रात पौने नौ से बजे शुरू होगा।
मालूम हो कि इज़रायल के लड़ाकू विमानों ने बुधवार की रात तथा गुरुवार को गाजा पट्टी में 150 से अधिक बार हमले किये और फिलिस्तीनी गुट हमास ने लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों सहित कई रॉकेट दागे थे।