Breaking
22 Dec 2024, Sun

नागपुर, महाराष्ट्र

उत्तर प्रदेश आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) और मिलिट्री इंटेलीजेंस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब हनीट्रैप के मामले में नागपुर से डीआरडीओ के एक सीनियर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए इंजीनियर पर आरोप है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए उसने ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्य खुफिया जानकारियां पाकिस्तान और अमेरिका को पहुंचाई हैं। गिरफ्तार इंजीनियर पर आईएसआई का एजेंट होने का आरोप है।

इंडीनियर निशांत अग्रवाल नाम का यह शख्स ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में काम करता है। एटीएस फिलहाल इस शख्स से पूछताछ की जा रही है और इसके बारे में और जानकारियां जुटाने में जुटी हुई है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इससे पहले उसने क्या-क्या सूचनाएं दुश्मन देश पाकिस्तान और अमेरिका तक पहुंचाई है।

निशांत पर पिछले काफी दिनों से एटीएस को शक है लेकिन आखिरकार इसे सोमवार को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि नागपुर में ब्रह्मोस एयरोस्पेस है जहां भारत और रूस की मदद से ब्रह्मोस का निर्माण किया जाता है।

मालूम हो कि कथित एजेंट को उत्तर प्रदेश एटीएस और सैन्य खुफिया अधिकारियों ने एक संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसे ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत पकड़ा गया है।बताया यह भी जा रहा है कि निशांत को 2017-18 का यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है।