Breaking
22 Dec 2024, Sun

डेविड हैडली का इशरत जहाँ को आतंकवादी बताना फिक्स: संदीप दीक्षित

SANDIP DIKSHIT ON HEADLEY 1 130216

नई दिल्ली

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि 26/11 के साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली ने इशरत जहाँ को आतंकवादी बताने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। उन्होंने कहा ये देख कर बहुत हैरानी हो रही है कि जो ये भी नहीं जानते थे कि डेविड कौन था वो भी उसकी इस बात पर बयान दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आईएएनएस न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा कि चार पांच दिन पहले मैंने सुना था कि कुछ लोगों से डेविड हैडली ने समझौता किया है जिसके तहत वह इशरत जहाँ का नाम एक आतंकवादी के तौर पर लेगा। अगर ये ख़बर सच है तो कोई मुझे ये बताये कि ऐसे कई लोग हैं जो ये भी नहीं जानते कि डेविड है कौन?

संदीप दीक्षित ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले सुना था कि डेविड इस तरह का बयान देगा। मुझे ये बेहद संदिग्ध लग रहा है क्यूँकि इशरत जहाँ के बारे में गुजरात सरकार या भारत सरकार के पास ऐसी कोई सूचना नहीं थी इस मामले की पूरी जाँच की जानी चाहिए कि उसको इस मामले से कैसे जोड़ा गया है।

संदीप दीक्षित ने यह भी कहा है कि इशरत जहां मामला पूरी तरह से मानव अधिकारों के उल्लंघन का एक बहुत स्पष्ट मामला था और गुजरात सरकार या पुलिस ऐसा कोई भी सुबूत नहीं पेश कर सकी जिससे ये साबित हो कि वो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल थी।

इस बीच बीजेपी ने इशरत जहाँ को बिहार की बेटी बताने के बयान पर सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। बीजेपी ने कहा कि उन्हें अपने इस बयान को वापस लेना चाहिए। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुठभेड़ के बाद कई नेता उसे शहीद, बेगुनाह और बिहार की बेटी बता रहे थे उन्हें डेविड के इस चौंकाने वाले रहस्योद्घाटन के बाद अपने बयान को वापस लेना चाहिए।

डेविड कोलमैन हेडली का बयान गुरुवार को मुंबई की विशेष अदालत में हुआ था जहाँ उसने 26/11 के आतंकी हमलों के लिए बनायी गयी योजनाओं का ख़ुलासा करते हुए इशरत जहाँ का नाम लेते हुए कहा था कि वह लश्कर की आत्मघाती हमलावर थी