Breaking
22 Dec 2024, Sun

तेहरान, ईरान

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने को इज़राइल को ‘‘कैंसर कारक ट्यूमर’’ बताया है। रुहानी ने कहा कि इज़रायल को पश्चिमी देशों ने पश्चिम एशिया में अपने हितों को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित किया है। ईरान के अधिकतर नेता अक्सर इज़राइल की आलोचना करते हैं उसे कत्म करने की चेतावनी देते हैं। वहीं नरमपंथी राष्ट्रपति रूहानी ऐसी बयानबाजी नहीं करते हैं।

राष्ट्रपति रूहानी ने वार्षिक इस्लामी एकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के मनहूस परिणामों में से एक क्षेत्र में एक कैंसर कारक ट्यूमर का निर्माण था।’’

उन्होंने इज़राइल को एक ‘‘फर्जी शासन’’ करार दिया जिसे पश्चिमी देशों द्वारा स्थापित किया गया है। ईरानी राष्ट्रपति ने पहली बार सीधे तौर पर इज़रायल पर निशाना साधा है। ईरान हिजबुल्ला और हमास समूहों का समर्थन करता है जो इज़राइल के खिलाफ फिलस्तीन का साथ दे रहे हैं।

ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने ईरान के क्षेत्रीय प्रतिद्धंद्वी सऊदी अरब की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि अमेरिका इज़राइल की रक्षा करने के लिए ‘‘क्षेत्रीय मुस्लिम देशों’’ के साथ अपने निकट संबंधों का इस्तेमाल करता है।