Breaking
3 Dec 2024, Tue

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी: डिप्लोमा इंजीनियरिंग में लड़कियों में मारी बाज़ी

INTIGRAL UNIVERSITY DIPLOMA DISTRIBUTION CEREMONY 4 201119

लखनऊ, यूपी

समाज में मिल रहे प्रोत्साहन ने लड़कियों में ऐसा आत्मविश्वास भरा कि वो अब हर क्षेत्र में बुलंदी के झंडे फहरा रही हैं। राजधानी लखनऊ में मौजूद इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला। यहां यूनिवर्सिटी के पॉलीटेक्निक सेक्शन द्वारा आयोजित डिप्लोमा डिश्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में डिप्लोमा की छात्रा अलफिशा नूर ने लड़कों को पछाड़कर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं मोहम्मद सैफ ने सिल्वर मेडल मिला।

यूनिवर्सिटी के सेंट्रल ऑडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जैसे ही अलफिशा नूर के नाम का एलान हुआ। पूरा हाल तालियों से गूंज उठा। छात्र-छात्राओं के साथ डायस पर बैठे सभी मेहमानों ने अलफिशा का स्वागत किया। अलफिशा नूर ने डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 87.46 फीसदी मार्क हासिल किया। वहीं मोहम्मद सैफ को सिल्वर मेडल मिला। उन्होंने डिप्लोमा इन इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में 86.77 फीसदी मार्क हासिल किया।

INTEGRAL UNIVERSITY DIPLOMA DISTRIBUTION CEREMONY 3 201119

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आरएएस कुशवाहा और डॉ अकील अहमद ने सभी विभागों के गोल्ड मेडिलिस्ट को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं डॉ केएम मुईद और प्रो एआर खान ने सिल्वर मेडिलिस्ट को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इससे पहले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केजीएमयू के रिस्पाइरेट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ आरएएस कुशवाहा शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ कुशवाहा ने कहा कि छात्र ही राष्ट्र का निर्माण करते हैं। देश को आगे ले जाते के लिए साइंस में हमें काफी काम करना होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में साइंस और टेक्नोलॉजी के मामले में देश ने काफी तरक्की की है। सिंस से जुड़े लोगों ने विदेशों में भी देश का झंडा ऊंचा किया है।

INTEGRAL UNIVERSITY DIPLOMA DISTRIBUTION CEREMONY 2 201119

इस मौके पर यूनिवर्सिटी के मुख्य सलाहकार प्रो एम अशरफ रिज़वी, डॉ अकील अहमद, डॉ केएम मुईद, प्रो एआर खान खासतौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी पॉलीटेक्निक शाहजहांपुर के इंचार्ज डॉ मोहम्मद नसीम ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अलग-अलग विभागों में गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित छात्र-

डिप्लोमा इन आर्कीटेक्चर

क्रम संख्या नाम मार्क रैंक
1. फरहत मुनीर 83.29% 1st
2 महमूदुल हसन 83.29% 1st
3 अब्दुर रहमान खान 83.27% 2nd

 

डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग

क्रम संख्या नाम मार्क रैंक
1 प्रमोद कुमार यादव 85.80% 1st
2 बुशरा परवीन 85.62% 2nd

 

डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग- इवीनिंग

क्रम संख्या नाम मार्क रैंक
1 मोहम्मद आकिब अंसारी 84.15% 1st
2 सौरभ सिंह 78.71% 2nd

 

डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

क्रम संख्या नाम मार्क रैंक
1 अलफिशा नूर 87.46% 1st
2 मोहम्मद आसिफ रज़ा खान 84.49% 2nd

 

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग

क्रम संख्या नाम मार्क रैंक
1 मोहम्मद सैफ 86.77% 1st
2 सैयद सादान अज़ीज़ 83.96 2nd

 

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग

क्रम संख्या नाम मार्क रैंक
1 मोहम्मद वसीम 79.11% 1st
2 मोहम्मद नाज़िर 76.36% 2nd

 

डिप्लोमा इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग

क्रम संख्या नाम मार्क रैंक
1 मोहम्मद शाहिद 85.87% 1st
2 मोहम्मद शाकिब खान 84.58% 2nd

 

डिप्लोमा इन ऑचोमोबाइल इंजीनियरिंग

क्रम संख्या नाम मार्क रैंक
1 शिवम मिश्रा 76.87% 1st
2 अदीब खान 73.96% 2nd