Breaking
24 Dec 2024, Tue

उद्योगपति आदि गोदरेज देश की ज्वलंत सामाजिक समस्याओं पर अपनी राय रखने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि यदि सामाजिक मेलमिलाप बढ़ाने के लिए असहिष्णुता, सामाजिक अस्थिरता, हेट क्राइम, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, नैतिकता के नाम पर पहरेदारी, जाति और धर्म आधारित हिंसा और देश में मौजूद दूसरे तरह के इन्टॉलरेंस पर लगाम नहीं लगाई गई तो आर्थिक विकास पर असर पड़ सकता है।

देश के जाने माने उद्योगपति आदि गोदरेज ने देश में इन्टॉलरेंस डिबेट पर अपनी राय दी है। गोदरेज ने कहा है कि बढ़ती असहिष्णुता, हेट क्राइम और मोरल पुलिसिंग देश के आर्थिक विकास को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। मुंबई के संत जेवियर कॉलेज की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में आदि गोदरेज ने चेतावनी और चिंता भरे लहजे में कहा कि देश में सब कुछ ठीक नहीं है।

देश में सामाजिक मोर्चे पर पैदा हो रहे टकराव की ओर इशारा करते हुए आदि गोदरेज ने कहा कि इसका नकारात्मक असर देश के विकास पर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, “अब चारों ओर सब कुछ ठीक ठाक है, ऐसा नहीं है। हमें बड़े पैमाने पर देश को साधनहीन बनाने की प्रवृति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, ये आगे चलकर हमारी विकास की रफ्तार को गंभीर चोट पहुंचा सकते हैं और हमें अपनी क्षमताओं का पूरा दोहन करने से रोक सकते हैं।”

हालांकि उद्योगपति आदि गोदरेज ने न्यू इंडिया के निर्माण के लिए व्यापक विजन रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने इकोनॉमी के आकार को लगभग दोगुना करने के पीएम मोदी के लक्ष्य का जिक्र करते हुए बधाई दी।

लेकिन गोदरेज देश की ज्वलंत सामाजिक समस्याओं पर अपनी राय रखने से नहीं चूके। उन्होंने कहा, “यदि सामाजिक मेलमिलाप बढ़ाने के लिए असहिष्णुता, सामाजिक अस्थिरता, हेट क्राइम, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, नैतिकता के नाम पर पहरेदारी, जाति और धर्म आधारित हिंसा और देश में मौजूद दूसरे तरह की इन्टॉलरेंस पर लगाम नहीं लगाई गई तो आर्थिक विकास पर असर पड़ सकता है।”

आदि गोदरेज ने अपने भाषण में बेरोजगारी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस वक्त बेरोजगारी की दर 6।1 प्रतिशत है, जो 40 सालों में सबसे ज्यादा है। इसका जल्द से जल्द समाधान किए जाने की जरूरत है। जल संकट, स्वास्थ्य, प्लास्टिक कचरा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस मसलों पर हमारा खर्च बेहद कम है, और इन समस्याओं का निदान युद्धस्तर पर किया जाना चाहिए अन्यथा भारत अपनी वास्तविक क्षमता का दोहन नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि ये ऐसी समस्याएं हैं जिन्हें बुनियादी और प्राथमिक स्तर पर ही सुलझाया जाना चाहिए।

बता दें कि आदि गोदरेज की ये टिप्पणी उस वक्त आई है जब देश के कई इलाकों से धर्म और गाय के नाम पर मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। मुंबई के उपनगरीय इलाके में भी एक मुस्लिम कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी।

आदि गोदरेज ने न्यू इंडिया की संकल्पना रखने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी और कहा कि ये ऐसा भारत होगा जहां लोग खौफ और संशय में नहीं रहेंगे और अपने राजनीतिक नेतृत्व पर जिम्मेदार रहने का भरोसा कर सकेंगे। हालांकि गोदरेज ने यह भी कहा कि जब बात जिम्मेदारी की आती है तो जमीन पर इन चीजों के उतरने में अभी वक्त लग रहा है। आदि गोदरेज ने छात्रों को कहा कि उन्हें नेतृत्व करने से हिचकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि नेतृत्व का मतलब है कि आप सच कहें, बिना इस बात की चिंता किए कि ये लोकप्रिय है अथवा नहीं।

By #AARECH