Breaking
22 Nov 2024, Fri

इजरायल पर भड़का इंडोनेशिया, सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की

जकार्ता, इंडोनेशिया

फिलिस्तीन में इजरायल की तरफ से जारी हिंसा के खिलाफ डोनेशिया ने कड़ा रुख अपनाया है। इंडोनेशियाई सरकार ने इजरायली हिंसा की निंदा करते हुए सुरक्षा परिषद् से तत्काल बैठक बुलाने की मांग की है। दरअसल मस्जिद-ए-अक़्सा में मुसलमानों की इंट्री बैन किए जाने पर फिलिस्तीनी लगातार विरोध कर रहे हैं।

दुनिया में सबसे अधिक मुस्लिम जनसंख्या वाले देश इंडोनेशिया ने मस्जिद-ए-अक़्सा पर इज़रायली सेना की हिंसा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इज़रायली हिंसा में अब तक तीन फिलीस्तीनीयों और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इंडोनेशियाई विदेश मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी करते हुए कहा मस्जिद-ए-अक़्सा में इबादत करने का अधिकार रखने वाले लोगों पर हुई हिंसा और सभी प्रकार के मानवाधिकार के हनन की निंदा करते हैं।

बयान में कहा गया है कि इंडोनेशिया दुर्घटना के पीड़ित और उनके परिवार वाले के प्रति सहानूभूति रखता है और दुआ करता है कि घायल होने वाले सभी लोग जल्द ही स्वस्थ्य हो जाए। इंडोनेशियाई विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् से तुरंत बैठक बुलाकर मस्जिद-ए-अक़्सा पर इज़रायली सेना के आक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। बयान में आगे कहा गया है कि इंडोनेशिया ने इस्लामी देशों के संगठन से भी मस्जिद-ए-अक़्सा पर जल्द बैठक बुलाने की मांग की है।