अब्दुल अज़ीज़
बहराइच, यूपी
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगाँठ ज़िले में हर्ष और उल्लासपूर्वक से मनाई गई। इसमें कई कार्यक्रमों का परम्परागत तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री यासर शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यासर शाह ने ज़िले में सम्पन्न हुए तमाम कार्यक्रमों में उपस्थित होकर सरकार का प्रतिनिधित्व किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह नगर के समस्त स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर किया गया। इसके अंतर्गत बच्चों द्वारा प्रभात फेरी के ज़रिये क्षेत्र वासियों के दिलों में राष्ट्रीय देश प्रेम की अलख जगाते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसके बाद घण्टाघर चौराहे पर पहुंचे और यहां मानव श्रंखला बना कर राष्ट्रगान कर सम्पन्न किया।
इस कार्यक्रम में सम्बन्धित विद्यालय से उनके टीचरों के अलावा शिक्षा विभाग के लोग भी मौजूद रहे। ये बात अलग है कि निर्धारित समय के विलम्ब से उपस्थित ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आने के बाद ही इस कार्यक्रम का समापन सम्भव हो सका। उसके बाद कलक्ट्रेट और पुलिस लाइन समेत सभी सरकारी भवनों और स्कूलों में निर्धारित समयानुरूप राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद लोगों को मिष्ठान वितरित कर ख़ुशी का इजहार किया गया।
वहीं दूसरी तरफ घण्टाघर चौराहे पर प्रभात फेरी में शामिल होने वाले बच्चों को पारले बिस्कुट और पानी के पाउच भी बांटे गये। ज़िला मुख्यालय पर सेनानी भवन प्रागण और शहीद स्मारक पर देश के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को याद करते हुए उनके स्मारकों पर ज़िलाधिकारी अभय और नगर पालिका चैयरमैन हाजी रेहान खान ने उपस्थित होकर फूल मालाएं चढाई और उन्हें नमन किया। इसके अलावा परिवहन मंत्री यासर शाह ने सर्व प्रथम अपने काजीपुरा स्थित आवास पर ध्वजारोहण कर ज़िले में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रस्थान कर गये। इस दौरान उनके आवास पर सम्पन्न हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व सांसद रुबाब सईदा, सपा महासचिव ज़फरउल्ला बन्टी, कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान समेत कई लोग मौजूद रहे।
मंत्री यासर शाह द्वारा चंदपुरा में रिक्शा स्टैंड ,पुलिस लाइन, आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यकर्मों के अतिरिक्त गाजी गर्ल्स इण्टर कालेज, जगदम्बा इण्टर कालेज और दूसरे स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। मंत्री यासर शाह इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद ग्रामीण इलाके के अन्य कार्यक्रमों में भी उपस्थित हुए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में यासर शाह के साथ अब्दुल मन्नान भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर स्कूलों में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद के प्रोग्राम आयोजित किये गये। वहीं कलक्ट्रेट में ज़िलाधिकारी अभय की अध्यक्षता में पारम्परिक कवि सम्मेलन और मुशायरा आयोजित किया गया। नगर पालिका हाल में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी के अलावा कवि सम्मेलन और मुशायरे का पारम्परिक आयोजन भी सम्पन्न कराया गया। इसमें पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान के अलावा पालिका कर्मी, सभासद गण और अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस तरह 15 अगस्त के मौके पर विभिन्न प्रकार के आयोजनों के जरिये लोगों ने खुशियों का आदान प्रदान किया और मिठाइयां बांटी।