Breaking
28 Dec 2024, Sat

मुंबई

महाराष्ट्र में अभी भी सरकार गठन को लेकर उठापटक जारी है। इस बीच अब मुंबई में बीएमसी से जुड़े 30 ठेकेदारों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। इसके साथ ही सात का सर्वे भी किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग के सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। एक अधिकारी का कहना है कि 30 परिसरों पर छापा मारा गया है। इसके अलावा 6 नवंबर को सात ठिकानों का सर्वे किया गया था। इस दौरान आयकर विभाग को 735 करोड़ रुपये की बोगस एंट्री और फर्जी खर्च से जुड़े सबूत मिले हैं।

ये छापेमारी इसलिए भी इतनी अहम बताई जा रही है क्योंकि बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है, 227 सदस्यों वाले इस सदन में शिवसेना के 94 पार्षद हैं। जबकि बीजेपी के 82 कॉरपोरेटर्स हैं। ये छापा ऐसे समय में मारा गया है, जब महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना बीजेपी से अलग हो गई है। दोनों पार्टियों ने साथ में चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव के बाद 50-50 फॉर्मूले की शिवसेना की मांग के चलते सरकार नहीं बन पाई।

शिवसेना के एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत ने भी केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया था। बीते सोमवार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है। हालांकि इस बीच सरकार गठन की कोशिशें भी जारी हैं। सरकार बनाने के लिए एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना कोशिश कर रही हैं। पहली बार मुंबई में तीनों दलों की बैठक भी हुई है।

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा की सीटों पर चुनाव हुआ था। इसमें बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीट मिली हैं। बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा जरूरी है।

By #AARECH