Breaking
22 Nov 2024, Fri

यूपी उपचुनाव: परिवारवाद के मोह से नहीं बच पाई बीजेपी

BJP GIVE TICKET TO FAMILY MEMBER 1 090518

लखनऊ, यूपी

यूपी में होने वाले उपचुनाव के एलान के साथ ही राजनीति दलों की सक्रियता बढ़ गई है। एक तरफ सपा और आरएलडी ने गठबंधन के बाद अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी एक लोक सभा और एक विधान सभा की सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। कांग्रेस समेत सभी दलों पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी ने इन दोनों सीटों पर परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया है। बीजेपी ने लोकसभा की कैराना सीट पर मृगांका सिंह जबकि विधानसभा की नूरपुर सीट पर अवनी सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

कैराना लोक सभा सीट पर सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है वहीं नूरपुर में विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। मालूम हो कि मृगांका सिंह कैराना से बीजेपी सांसद रहे हुकुम सिंह की पुत्री हैं। बीजेपी ने उन्हें 2017 के विधान सभा चुनाव में कैराना सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन प्रदेश में बीजेपी की लहर के बावजूद वो सपा की नाहिद हसन से चुनाव हार गई थी।

इसके साथ ही बीजेपी ने पश्चिम यूपी की नूरपुर विधान सभा सीट से अवनी सिंह के नाम का आलेन किया है। अवनी सिंह यहां से बीजेपी के टिकट पर दो बार विधायक रहे दिवंगत लोकेन्द्र सिंह चौहान की पत्नी हैं। अवनी सिंह अभी तक राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं रही हैं। वो अपने पति के चुनाव के समय भी ज़्यादा सक्रिया नहीं रहती थी। पर बीजेपी से उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा है।

सीएम योगी आदित्यानाथ की खाली की गई सीट गोरखपुर और डिप्टी सीएम कैशव मौर्या की खाली की गई सीट फूलपूर में हाल ही में हुए चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। इस इस बार के उपचुनाव में हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है। बीजेपी कैराना लोक सभा सीट पर हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह के ज़रिये कैराना में सहानुभूति हासिल करना चाहती है साथ ही हुकुम सिंह की विरासत से सियासत के समीकरण साधने की कोशिश की है। नूरपुर विधान सभा में भी बीजेपी अवनी सिंह को टिकट देकर को सहानुभूति का लाभ हासिल करने की फिराक में है।

सपा गठबंधन ने इनको दिया टिकट
उपचुनाव के लिए इन दो सीटों पर बीजेपी को रोकने के लिए सपा-आरएलडी गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। गठबंधन में कैराना लोकसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल के हिस्से में गई है। जिस पर मौजूदा समय में सपा की नेता तबस्सुम हसन को मौका दिया गया है। वो रालोद के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, नूरपुर में सपा ने नईमुल हसन को उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों सीटों पर मतदान 28 मई को और मतगणना 31 मई को होगी।