Breaking
22 Nov 2024, Fri

BSP की चौथी लिस्ट जारी, जानिए किसी कहां से मिला टिकट

MAYAWATI ATTACK MODI ON SURGICAL STRIKE 1 290618

लखनऊ, यूपी

बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट आज रविवार को जारी कर दी है। सपा, आरएलडी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए महागठबंधन में बीएसपी को जो सीटें कोटे में मिली है उनमें 16 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। इन नामों का ऐलान बीएसपी की तरफ से जारी एक बयान में जारी किया गया है।

बीएसपी की तरफ से जारी लिस्ट में गाजीपुर से अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं डुमरियागंज से आफताब आलम उर्फ गुड्डू को टिकट मिला है। इसके साथ ही सुल्तानपुर से चंद्रभद्र सिंह, प्रतापगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी, जौनपुर से श्याम सिंह यादव, मछली शहर सुरक्षित से टी राम, लालगंज सुरक्षित से अनीता, संत कबीर नगर से कुशल तिवारी उम्मीदवार बनाया गया है।

BSP FOURTH CANDIDATE LIST 1 140419

इसके साथ ही अंबेडकर नगर से रितेश पांडे, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, घोसी से अतुल राय, देवरिया से विनोद कुमार जायसवाल, भदोही से रंगनाथ मिश्रा, सलेमपुर से आर एस कुशवाहा, बांसगांव सुरक्षित से सदल प्रसाद को टिकट दिया गया है।

बीएसपी की लिस्ट जारी होने के बाद टिकट को लेकर लगातार चल रहे कया हर्ष थम गए हैं। दरअसल जिन सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है उन पर कई दूसरे नाम की चर्चा भी की जा रही थी लेकिन अब उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही इन चर्चाओं पर विराम लग गया है।