Breaking
22 Dec 2024, Sun

इस चुनाव में सरकार में भागीदारी के लिए लड़ाई: डॉ अय्यूब

बदायूं, यूपी

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने कहा कि 2017 के विधान सबा चुनाव में मुसलमान किसी का समर्थन नहीं करेगा बल्कि वह सत्ता में भागीदारी के लिए वोट करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा और सत्ता की चाभी पीस पार्टी के पास होगी।

ज़िले के सहसवान तहसील में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। ये सम्मेलन ज़िला यूनिट ने आयोजित किया था। इसकी तैयारियां काफी पहले से की जा रही थी। सम्मलेन अकबराबाद चौराहे पर आयेजित हुआ।

040616 PEACE PARTY RALLY 1

सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने कहा कि आज़ादी के बाद से ही मुसलमानों को छला जा रहा है। बीएसपी, सपा और दूसरी पार्टीयों ने सिर्फ वादे ही किए हैं। किसी ने भी मुसलमानों का विकास नहीं किया और न ही उन पर ध्यान दिया। पीस पार्टी मुसलमानों के हक की लड़ाई लड़ रही है।

डॉ अय्यूब ने कहा कि हम महान दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे औऱ 50 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी सरकार पीस पार्टी के बिना नहीं बन पाएगी। डॉ अय्यूब ने कहा कि इसके बाद पार्टी को और मज़बूत किया जाएगा। प्रदेश में मुसलमान, शाक्य मौर्य, सैनी, कश्यप, निषाद समाज के लोग हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि महान दल के साथ गठबंधन करके हमारा जनाधार बढ़ा है और हम कई ज़िलों में बेहतर स्थिति में हैं।

डॉ अय्यूब ने सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का बोलबाला है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सपा ने मुसलमानों के साथ भी धोखा किया। 18 फीसदी आरक्षण का वादा करने वाली सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया। अब जब चुनाव आ गया है तो फिर से मुसलमानों से झूठे वादे किए जा रहें हैं।

कार्यकर्ता सम्मेलन को किशोर यादव, महान दल के प्रदेश प्रभारी किशन कुमार मौर्य ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रियाज़ अहमद, हरीश मौथुल, देवेंद्र शाक्य, धर्मेंद्र कश्यप ने भी अपने विचार रखे। मंच का संचालन पार्टी के महासचिव अरबाब फारूकी ने किया।