शिमला, हिमाचल प्रदेश
अमूमन पहाड़ों पर लोग गर्मी में छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में काफी संख्या में लोग छुटिटयां मनाने जाते हैं। पर इस जो बार जो शिमला जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं उनके लिए शिमलावासियों चेतावनी जरी कर रखी है। दरअसल यहां पीने के पानी की कमी हो गई है। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पर्यतकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
राजधानी शिमला में जल संकट के चलते सरकारी स्कूलों को 4 से 10 जून तक बंद कर दिया गया है। उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल बदलने का फैसला लिया। नगर निगम शिमला की परिधि में आने वाले सरकारी स्कूलों को अब जुलाई महीने में मानसून की छुट्टियां नहीं मिलेंगी। उच्च शिक्षा निदेशक अमर देव और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया है कि नगर निगम शिमला के तहत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों में चार से आठ जून तक छुट्टियां कर दी गई हैं।
नौ जून को महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी हैं और दस जून को रविवार है। शिमला शहर के सरकारी स्कूल 11 जून को खुलेंगे। इन स्कूलों में अब जुलाई महीने के दौरान 20 से 26 तारीख की मानसून छुट्टियां नहीं मिलेंगी। शिक्षा निदेशकों ने बताया है कि शिमला शहर में ज्यादा पर्यटकों की आवाजाही होने, गर्मियों में पर्यटन सीजन के चरम पर होने तथा शिमला शहर की निजी पाठशालाओं में अगले सप्ताह की गई गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।