अब्दुल कय्यूम
लखनऊ, यूपी
बीएसपी के निष्कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के हमले से परेशान मायावती ने अब मैदान में मुस्लिम चेहरे को उतारा है। बीएसपी में कल ही शामिल हुए पूर्व मंत्री अनीस खां उर्फ फूल बाबू ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया। अनीस खां ने एक तरफ नसीमुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से मायावती पर लगाए गए हर आरोप का जवाब दिया तो दूसरी तरफ तरफ उन्होंने नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर जमकर हमला बोला। अनीस खां उर्फ फूलबाबू पीलीभीत के बीसलपुर के रहने वाले हैं।
अनीस खां ने मीडिया से कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी के जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। प्रदेश का हर मुस्लिम कार्यकर्ता अब भी बीएसपी के साथ है। उन्होंने कहा कि 34 साल में नसीमुद्दीन ने 4 मुसलमानों को भी पार्टी से नहीं जोड़ा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम शिक्षा संस्थानों जैसे नदवा, देवबंद, आला हज़रत, मुस्लिम दानिशवरों या फिर आम मुसलमानों को कभी पार्टी की तरफ नहीं ला पाए। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सिर्फ मायावती को सबसे दूर रखा और पार्टी के सआत धोखा दिया।
पुर्व मंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू ने कहा कि नसीमुद्दीन के पास कोई सबूत नही है और उन्होंने सारे तोप के गोले दागे दिए हैं। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन के जाने के बाद पार्टी अब और आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि लोग बहन जी ने नसीमुद्दीन नाम का दरवाजा जो लोगों से मिलने से रोकता था अब उसे उखाड़ के फेक दिया। अब पार्टी लोकसभा की तैयारी कर रही है और पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेगी।