जौनपुर, यूपी
केंद्र की मोदी सरकार में पांच वर्ष से भ्रष्टाचार चरम पर है। इसमें रक्षा सौदे भी अछूते नहीं रहे। देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी के लोग तो अब शहीदों की शहादत को भुनाकर वोट की भीख मांगने में लगे हैं। यूपी में महागठबंधन बनते ही मोदी सरकार बौखला गई है। ये बातें बीएसपी-सपा महागठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहीं।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि सबका साथ – सबका विकास सिर्फ जुमलेबाजी तक सिमट कर रह गया है। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के आवारा जानवरों ने गांव में किसानों को बर्बाद कर दिया है। मुस्लिम समाज का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ है। मायावती ने कहा कि इन्हें सत्ता में आने नहीं देना है।
सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी के झूठ की जड़ों को हिलाने का काम महागठबंधन करेगा। मोदी और योगी पर हमला करते हुए अखिलेश ने चौकीदार के साथ योगी आदित्यानाथ को हटाने की जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी 36 दलों से ज्यादा दलों की मिलावट पर खड़ी है। लेकिन इस बार परिवर्तन की हवा चल रही।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो वाराणसी में एक फौजी से डर गए वो आतंकवाद और नक्सलवाद से क्या लड़ेंगे। इस दौरान चौधरी अजित सिंह के बारे में अखिलेश यादव ने बताया कि हम तीनों पार्टियां मिल के देश में महा-परिवर्तन लाएंगी। जौनपुर की जनसभा को समाप्त करते हुए अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह भदोही के लिए रवाना हो गए।
महागठबंधन की इस रैली में राज्यसभा सदस्य वीर सिंह, बसपा महासचिव सतीश मिश्रा, मायावती के भतीजे आकाश कुमार, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व मंत्री राम अचल राजभर, बसपा के आजमगढ़-गोरखपुर मण्डल के सेक्टर सिक्स के प्रभारी इन्दल राम, संजय यादव एडवोकेट उच्च न्यायालय इलाहाबाद, विधायक जगदीश सोनकर, सुषमा पटेल, पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे, पूर्व विधायक अरशद खान, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, जोन प्रभारी रामचन्द्र गौतम, जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम, सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, बसपा के मण्डल प्रभारी अजीत जोगी, अमरजीत गौतम, सपा जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, मो. उरूज, रालोद जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह, जे.पी. यादव, ऋषि यादव, डा. अमित यादव सहित सपा, बसपा, रालोद के तमाम लोग उपस्थित रहे।