Breaking
23 Dec 2024, Mon

गायब उमंग भारद्वाज की लड़ाई लड़ेंगे इमरान प्रतापगढ़ी

IMRAN PRATAPGARHI ON UMANG 4 301216

सोनीपत, हरियाणा

मज़लूम लोगों के साथ हमेशा खड़े रहकर चर्चा में रहने वाले शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने हरियाणा की बेटी की आवाज़ उठाई है। राज्य के सोनीपत ज़िले की रहने वाली उमंग भारद्वाज की लड़ाई को समर्थन देने इमरान प्रतापगढ़ी उनके घर पहुंचे। इमरान ने परिवार के सदस्यों के मुलाकात की और कहा कि वह बेटी उमंग भारद्वाज के मिलने तक उनकी लड़ाई में साथ हैं। मालूम हो कि सोनीपत ज़िले के बरोदा थाने के एक गॉंव से उमंग भारद्वाज पिछले 48 दिनों से गायब है।

उमंग भारद्वाज स्थानीय काले में बीएससी की पहली साल की स्टूडेंट है। उमंग कालेज के लिए निकली और लौट कर नहीं आई। उमंग के परिवार वालों ने नामजद एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़कर के सामान्य पूछताछ की और छोड दिया।

इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि उमंग सिर्फ एक हरियाणा से ग़ायब हुई बहन का ही नाम नहीं है, ज़रा सोचिये अगर उमंग हमारी या आप में से किसी की बहन होती तो हम क्या करते। इमरान ने कहा कि जैसे नजीब की लड़ाई लड़ी जा रही है वैसे ही मंग की भी लड़ाई लड़ी जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाने वालों से अपील की है कि वह उमंग की लड़ाई को आगे बढ़ाएं।

दूसरी तरफ उमंग के पिता ने कहा कि अगर पुलिस उमंग को तलाश नहीं करती है तो वह सपरिवार आत्महत्या कर लेंगे। उमंग के पिता ने इस मामले में राष्ट्रपति को कत लिखा है। पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने उमंग के मामा गणेश का नंबर भी जारी किया है जो +91 87914 33772 हैं।