मुरादाबाद, यूपी:
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात 7वीं सूची जारी की है. इस सूची में 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची में दो महत्वपूर्ण बदलाव भी हैं. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर अब फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. राज बब्बर अभी तक मुरादाबाद से प्रत्याशी थे. इसकी घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हो गया था. चुनाव को निर्णायक बनाने के लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां शुरू हो गईं थीं. राज बब्बर की जगह अब मुरादाबाद से मशहूर युवा शायर और कवि इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव लड़ेंगे.
The Congress Central Election Committee announces the seventh list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha pic.twitter.com/ZfJBkQ1Xi3
— Congress (@INCIndia) March 22, 2019
राज बब्बर ने पार्टी आलाकमान से खुद अपनी सीट बदलने की गुहार लगाई थी. बिजनौर सीट से अब नसीमुद्दीन सिद्दीकी चुनावी मैदान में हैं. पहले यहां से इंदिरा भांटी कांग्रेस की उम्मीदवार थी. राज बब्बर ने पहले ही फतेहपुर सीकरी से लड़ने के संकेत दिए थे. पिछले दिनों उन्होंने कहा भी था कि यहां की जनता चाहेगी तो वह फतेहपुर सीकरी से दोबारा चुनाव लड़ेंगे. ऐसा कहा जा रा है कि मुरादाबाद सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही बब्बर नाखुश थे. ऐसे में पार्टी आलाकमान ने 7वीं सूची में उन्हें उनकी पसंद की सीट सौंप दी है.
2009 के लोकसभा चुनाव में भी राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़े थे. पर, वह जीत नहीं पाए थे. हालांकि 2009 में ही फिरोजाबाद सीट पर हुए उपचुनाव में एसपी उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर वह संसद पहुंचे थे. इससे पहले आगरा से राज बब्बर 1999 से 2004 तक सांसद रहे फिलहाल कांग्रेस ने एक बार फिर उन्हें सीकरी से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं अब मुरादाबाद सीट पर अब कवि प्रतापगढ़ी चुनाव लड़ेंगे.
पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में वर्ष 2016 में यश भारती पुरस्कार से नवाजे जा चुके कवि और शायर इमरान प्रतापगढ़ी युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं. प्रतापगढ़ में जन्मे इमरान सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय और लोकप्रिय हैं. युवाओं के बीच लोकप्रियता और मुस्लिम समाज से आने के कारण मुरादाबाद सीट पर इमरान प्रतापगढ़ी एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में देखे जा रहे हैं. हालांकि राजनीति के मैदान में इमरान बिल्कुल नए खिलाड़ी हैं.