शायरी की दुनिया मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले और युवाओं के दिलों की धड़कन इमरान प्रतापगढ़ी से मिलने तबरेज़ अंसारी का परिवार पहुंचा। तबरेज़ अंसारी का परिवार इमरान प्रतापगढ़ी से मिला और अभी वो जिन हालातों से गुजर रहे है उससे उन्होंने अवगत कराया। इमरान ने उनके साथ उनके दर्द को साझा किया।
ये तबरेज के परिवार से इमरान की तीसरी मुलाक़ात है, इससे पूर्व भी इमरान रॉंची जाकर तबरेज़ के लिये ऑंदोलन कर चुके हैं और तबरेज़ के घर धतकीडीह जाकर परिवार से मिल कर आर्थिक मदद भी कर चुके हैं।
वही तबरेज़ अंसारी की पत्नी ने इमरान प्रतापगढ़ी को बताया कैसे कुछ लोगों ने साजिश के तहत मुझसे आपके खिलाफ वीडियों बनवाया। तबरेज़ अंसारी की पत्नी ने उन लोगों का नाम भी इमरान को बताया। इमरान प्रतापगढ़ी ने तबरेज़ अंसारी के परिवार को भरोसा दिलाया की वह तबरेज़ के इंसाफ के लिए खड़े है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल ये लड़ाई बहुत लम्बी है, हज़ार तोहमतों, ढेरों इल्ज़ामात झेलकर भी तबरेज़ के इंसाफ़ के लिये कल भी खड़ा था और आज भी खड़ा हूँ। वहीं जो लोग इमरान के खिलाफ साजिश कर रहे है उनके लिए इमरान ने एक पंक्ति कही:
“नादान को इस बात का बिल्कुल नहीं पता
वतु इज़्ज़ु मन तशा–वतु ज़िल्लू मन तशा“