मेरठ, यूपी
युवाओं में मशहुर शायर इमरान प्रतापगढ़ी हर बार कुछ नया करने की तलब लेकर सामने आते हैं। वैसे तो उनकी शायरी तमाम युवाओं के सर चढ़ कर बोलती है लेकिन शायरी के साथ अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों की वजह से भी वो हमेशा चर्चा में रहते हैं। मेरठ में इमरान ने जिस चैरिटेबुल हॉस्पिटल की बुनियाद रखी थी उसे देखने और बनाने वाले साथियों के मुलाकात करने वो मेरठ आए।
इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि ये चैपिटेबुल हॉस्पिटल मेरठ की युवा सेवा समिति द्वारा बनाया जा रहा है। इस चैपिटेबुल हॉस्पिटल की नींव उन्होंने रखी थी। 80 बेड के उस हॉस्पिटल का काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि ये सुन कर बेहद ख़ुशी हुई कि 3-4 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिये ये तमाम साथी मेरठ में हर घर से चंदा इकट्ठा करके, पाई पाई जोड़कर इतना बडा काम करने का हौसला पाले हुए हैं।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैंने भी सोच रखा है कि आने वाले दिनों में अपने एक मुशायरे का पूरा पेमेंट इस हॉस्पिटल को डोनेट करूँगा। उन्होंने कहा कि चैपिटेबुल हॉस्पिटल बनाने वाली समिति में कोई कारोबारी है तो कोई पढ़ाई कर रहा है। सब अलग अलग फील्ड के होने के बावजूद काफी जुझारू लोग है। मरान ने कहा कि अपने हमख़्याल लोगों से मिल कर दिली सुक़ून मिलता है। मैं इन साथियों के हौसले के लिये दुआ करने की गुज़ारिश करता हूं।